अब उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से मेरठ साउथ तक की यात्रा और भी सुहावनी होने वाली है। रविवार 18 aug 2024 दोपहर 2 बजे से साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन दौड़ने लग गई है । ये जानकारी राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) ने दी है। पहले चर्चा थी कि इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे, लेकिन फिलहाल मेरठ साउथ स्टेशन तक का स्ट्रेच बनकर तैयार हो गया है, इसलिए इसे जनता के लिए खोल दिया गया है। भविष्य में जब उद्घाटन होगा, तो उसे भी शामिल कर लिया जाएगा।
मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन की शुरुआत होगी
नमो भारत ट्रेन का संचालन अभी तक साहिबाबाद से मोदीनगर नॉर्थ तक चल रहा था, लेकिन अब इसे एक स्टेशन आगे बढ़ाकर मेरठ साउथ तक कर दिया गया है। इससे 8 किलोमीटर का नया स्ट्रेच खुल जाएगा, जिससे यात्रियों को और राहत मिल जाएगी। यह मेरठ शहर का पहला स्टेशन है, और इसके बाद तीन और स्टेशन (शताब्दीपुरम, बेगमपुल, और मोदीपुरम) का निर्माण कार्य हो रहा है। पूरा 82 किलोमीटर का कॉरिडोर 2025 तक खोलने का लक्ष्य रखा गया है।
क्या क्या होगा विस्तार और सुविधाएं
अब साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक नमो भारत ट्रेन 42 किलोमीटर तक चलाई जाएगी । पहले यह ट्रेन 34 किलोमीटर के सेक्शन में 8 स्टेशनों पर ही चल रही थी। अब मोदीनगर नॉर्थ से आगे मेरठ साउथ तक 9 स्टेशन और हो जाएंगे, जिससे दूरी 42 किलोमीटर हो जाएगी। मेरठ साउथ स्टेशन बनकर तैयार हो चुका है, और ट्रायल की प्रक्रिया भी पूरी की जा चुकी है।
किराया
साहिबाबाद से मेरठ साउथ तक का किराया,स्टैंडर्ड कोच के लिए ₹110 और प्रीमियम कोचके लिए ₹220 होगा.