Most powerful passports – ये है दुनिया के सबसे ताकतवर पासपोर्ट की लिस्ट, कौनसा देश है टॉपर?

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग लिस्ट सामने आई गई है। 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी कर दिया गया है। इस पासपोर्ट रैकिंग लिस्ट में फ्रांस ने बाजी मारी है। पिछले साल की तुलना में इस साल भारत का प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग पिछले साल से एक स्थान फिसलकर 84वें से 85वें स्थान पर आ गई है।

Swati tanwar
2 Min Read

दुनिया के सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट की रैकिंग लिस्ट सामने आई गई है। 2024 के लिए हेनले पासपोर्ट इंडेक्स जारी कर दिया गया है। इस पासपोर्ट रैकिंग लिस्ट में फ्रांस ने बाजी मारी है। पिछले साल की तुलना में इस साल भारत का प्रदर्शन थोड़ा खराब रहा है। हेनले पासपोर्ट इंडेक्स में भारत की पासपोर्ट रैंकिंग पिछले साल से एक स्थान फिसलकर 84वें से 85वें स्थान पर आ गई है।

भारत के वीजा फ्री देशों की संख्या में हुआ इजाफा

भारत की पासपोर्ट रैंकिंग में गिरावट हैरान करने वाली है। पासपोर्ट रैंकिंग में भले ही एक पायदान की गिरावट हुई है, मगर भारत के वीजा फ्री देशों की संख्या में इजाफा हुआ है। पिछले साल भारत के पासपोर्ट धारक 60 देशों की वीजा फ्री यात्रा कर सकते थे, इस साल यह संख्या बढ़कर 62 हो गई है।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/scam-alert-do-not-dial-this-code-or-youll-lose/

ये है लिस्ट

हेनले पासपोर्ट इंडेक्स देशों को उनके पासपोर्ट की ताकत के आधार पर रैंक करता है। 2024 की लिस्ट में फ्रांस टॉप पर है, जिसके पासपोर्ट से 194 देशों में वीज़ा फ्री घूमा जा सकता है। फ्रांस के साथ-साथ जर्मनी, इटली, जापान, सिंगापुर और स्पेन भी शीर्ष स्थान पर हैं। पाकिस्तान पिछले साल की तरह इस साल भी 106 नंबर पर बरकरार है। बांग्लादेश 101 से 102 पर पहुंच गया है।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *