ग्लेन मैक्सवेल, रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की गिनती उन बल्लेबाजों में होती है जो अपनी बैटिंग के दम पर किसी भी वक्त मैच का रुख अपनी ओर मोड़ सकते हैं। टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में किस बल्लेबाज के नाम सबसे ज्यादा शतक जड़ने का रिकॉर्ड है ,एक बैटर का नाम सुनकर आप चौंक जाएंगे।
पहले नंबर पर है ये खिलाडी
ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल और भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के नाम टी20 इंटरेनशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक का रिकॉर्ड है। मैक्सवेल ने हाल में विंडीज के खिलाफ सीरीज के दूसरे टी20 में सेंचुरी जड़कर रोहित की बराबरी की। सबसे कम पारियों में जिस बल्लेबाज ने 5 शतक जड़ने का कारनामा किया है वो हैं मैक्सवेल।
मैक्सवेल ने 102 टी20 इंटरनेशनल मैचों की 94 पारियों में 5 शतक जड़े हैं। उनका टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 145 रन रहा है। मैक्सवेल टी20 इंटरनेशनल मैचों में 2405 रन बना चुके हैं। उनके नाम 10 हाफ सेंचुरी भी दर्ज हैं।
रोहित का बेस्ट स्कोर
रोहित शर्मा 151 मैचों की 143 पारियों में 5 शतक ठोक चुके हैं। रोहित का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बेस्ट स्कोर नाबाद 121 रन रहा है। उन्होंने 29 अर्धशतक जड़े हैं। रोहित शर्मा का टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में स्ट्राइक रेट 139.97 का है। रोहित 359 चौके और सर्वाधिक 190 छक्के जड़ चुके हैं।
लिस्ट में तीसरे नंबर पर है ये खिलाडी
सूर्यकुमार यादव 60 मैचों की 57 पारियों में 4 शतक ठोक चुके हैं। सूर्या टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक ठोकने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
सूर्यकुमार यादव ने 10 बार नाबाद रहते हुए 171.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं। सूर्यकुमार यादव 192 चौके और 123 छक्के जड़ चुके हैं।
alsoreadhttps://bollywoodremind.com/ind-vs-aus-final-never-before-in-36-years-india-register-undes/
बेहद चौंकाने वाला नाम
चौथा नाम जो है वह बेहद चौंकाने वाला है। सबावून दाविजी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक जड़ चुके हैं। दाविजी का बेस्ट स्कोर नाबाद 115 रन रहा है। न्यूजीलैंड के कॉलिन मुनरो भी 3 शतक जड़ चुके हैं लेकिन मुनरो ने यह कारनामा 62 पारियों में किया है।