mahindra thar roxx होने वाली है मार्केट में लॉन्च ,स्पाई शॉट्स में हुए उसके फीचर्स लीक

Saroj Kanwar
2 Min Read

महिंद्रा भारतीय मार्केट में थार का फाइव डोर वर्जन लॉन्च करने वाले है। इसे 15 अगस्त को लांच किया जाएगा। अगर कंपनी ने कहा है कि यह Thar Roxx के नाम से बेची जाएगी। एक्सटेंडेड व्हीलबेस और संभावित रूप से विस्तारित इंटीरियर स्पेस के साथ महिंद्रा थार रॉक्स पहले से ज्यादा बेहतरीन होने वाली है। हम आपको इस गाडी के में संभावित फीचर्स के बारे में बताते है।

पैनोरमिक सनरूफ

आगामी थार 5 पैनारोमिक सनरूफ के साथ पेश किया जा सकता है । हालाँकि अभी तक स्पाई थॉट्स में इस बात की पुष्टि नहीं हो सकती है। हालांकि प्रोडक्शन रेडी महिंद्रा थार रॉक्स की नवीनतम तस्वीरों ने पैनोरमिक सनरूफ को शामिल किए जाने की पुष्टि की है।

ड्यूल स्क्रीन सेटअप

‘थार रॉक्स’ के इंटीरियर को ज्यादा स्पेस देने के साथ इससे पहले से भी हाईटेक बनाया जाएगा। एक्सपीरियंस बेहतर करने के लिए इस ड्युअल स्क्रीन सेटअप दिए जाने की उम्मीद है। संभावित रूप से इसमें XUV700 और XUV3XO के समान एक बड़ी 10 पॉइंट 25 इंच टच स्क्रीन सेंटर में होगी जो एड्रेनोएक्स सिस्टम सिस्टम द्वारा संचालित उन्नत कनेक्टिविटी और मनोरंजन सुविधाएं प्रदान करेगी।

360 डिग्री कैमरा

360 डिग्री कैमरा हाल ही के दिनों में काफी पॉपुलर फीचर बन गया है। कहीं महिंद्रा थार रॉक्स में शामिल किया जाएगा। ये तकनीक खासतौर चुनौतीपूर्ण अर्बन और ऑफ रोड सिचुएशन में गतिशीलता पार्किंग को बेहतर बनाने का वादा करती है।

लेवल 2 एडास

महिंद्रा थार रॉक्स में लेवल 2 एडास शामिल करने से इसकी क्षमता और बेहतर होने की उम्मीद है। हाल ही में स्पाई थॉट्स ने थार रॉक्स पर कैमरा-बेस्ड एडास कंपोनेंट देखे गए थे। हालांकि इस बात की कोई पुष्टि नहीं हुई है कि प्रोडक्शन मॉडल मेंकैमरा या रडार-बेस्ड या फिर दोनों तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *