Batman स्टाइल में Mahindra BE 6 की धमाकेदार एंट्री, मैट ब्लैक लुक और खास फीचर्स से सब हो गए दीवाने

Saroj Kanwar
2 Min Read

Mahindra Motors: Mahindra ने Warner Bros के साथ मिलकर अपनी BE 6 का खास Batman Edition लॉन्च किया है। Mahindra BE 6 पहले से ही आकर्षक दिखती थी, लेकिन इस स्पेशल एडिशन ने इसे और शानदार बना दिया है। इस एडिशन में साटिन ब्लैक कलर, कस्टम डिकल्स और प्रीमियम इंटीरियर्स शामिल हैं।

Mahindra Motors

बाहरी डिजाइन में इसे दमदार लुक देने के लिए मैट ब्लैक बॉडी, फ्रंट डोर्स पर Batman डिकल और पीछे ‘The Dark Knight’ बैजिंग दी गई है। हब कैप्स, फ्रंट फेंडर्स और रियर बंपर पर भी Batman का लोगो है। 20 इंच के अलॉय व्हील्स और सस्पेंशन व ब्रेक कैलिपर्स पर एल्केमी गोल्ड कलर का पेंट इसे और बोल्ड लुक देता है। छत पर द डार्क नाइट ट्रिलॉजी का बैट प्रतीक वाला इंफिनिटी रूफ और नाइट ट्रेल-कार्पेट लैंप्स भी खास फीचर्स में शामिल हैं।Mahindra Motorsइंटीरियर में डैशबोर्ड पर गोल्डन बैटमैन एडिशन प्लेट, सुनहरे सेपिया एक्सेंट स्टिचिंग के साथ साबर और लेदर की प्रीमियम अपहोल्स्ट्री, गोल्डन एक्सेंट के साथ स्टीयरिंग व्हील, टच कंट्रोलर और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं। इसके अलावा पिनस्ट्रिप ग्राफिक्स और बैटमैन ब्रांडिंग के साथ चारकोल लेदर इंस्ट्रूमेंट पैनल ड्राइवर कॉकपिट को शानदार बनाता है।Mahindra Motorsयह लिमिटेड एडिशन केवल 300 यूनिट्स में उपलब्ध होगा। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 27.79 लाख रुपये रखी गई है। बुकिंग 23 अगस्त से शुरू होगी और डिलीवरी 20 सितंबर को इंटरनेशनल Batman Day पर शुरू होगी।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *