केएल राहुल ने शनिवार को पंजाब के खिलाफ टॉस के समय फैंस को झटका दिया, जब उनकी जगह निकोलस पूरन टॉस के लिए मैदान पर आए, लेकिन जब बल्लेबाजी के लिए केल मैदान पर उतरे, तो लगा कि इस बार उनके बल्ले से बेहतरीन पारी जरूर निकलेगी।
फैंस का निकला गुस्सा
एक चौके और छक्के ने फैंस को खुशी भी दी, लेकिन अर्शदीप ने उन्हें आउट कर दिया और इसी के साथ ही फैंस का गुस्सा भी सोशल मीडिया पर फूटा पड़ा।
फैंस कर रहे कमेंट
एक ने लिखा – कलाकारी जल्द ही खत्म हो गई। एक ने लिखा – तारीफ शुरू होते ही खत्म भी हो गई। एक ने लिखा – “केएल राहुल भरोसेमेंद नहीं। इस तरह के एल राहुल पे लोगो का गुस्सा निकल रहा है।