Lok-sabha-elections-2024- उत्तर प्रदेश में बीजेपी के इन 9 सांसदों का पत्ता हुआ साफ

यूपी में बीजेपी 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटें सहयोगी दलों को दी गई हैं। अब तक बीजेपी ने कुल 63 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पहली सूची में 51 नाम थे। दूसरी सूची में 13 नाम हैं। इस सूची में 9 सांसदों के टिकट काटे गए हैं।

Swati tanwar
2 Min Read

यूपी में बीजेपी 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 5 सीटें सहयोगी दलों को दी गई हैं। अब तक बीजेपी ने कुल 63 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया है। पहली सूची में 51 नाम थे। दूसरी सूची में 13 नाम हैं। इस सूची में 9 सांसदों के टिकट काटे गए हैं।

  1. पीलीभीत – वरुण गांधी का टिकट काटकर बीजेपी ने जितिन प्रसाद को पीलीभीत से प्रत्याशी बनाया है।
  2. गाज़ियाबाद – जनरल वीके सिंह को बीजेपी ने टिकट नहीं दिया है। उनकी जगह अतुल गर्ग को प्रत्याशी बनाया गया है।
  3. बरेली – संतोष गंगवार का भी टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह छत्रपाल सिंह गंगवार को बीजेपी ने उम्मीदवार बनाया है।
  4. बदायूं – स्वामी प्रसाद मौर्या की बेटी संघमित्रा मौर्या का भी पत्ता कट गया है। यहां से दुर्विजय सिंह शाक्य बीजेपी प्रत्याशी होंगे।
  5. मेरठ – बीजेपी ने अरुण गोविल को टिकट दिया है। मेरठ से बीजेपी के सांसद राजेन्द्र अग्रवाल का टिकट काटा गया है।
  6. हाथरस – बीजेपी सांसद राजवीर दिलेर का टिकट काटकर बीजेपी ने अनूप वाल्मीकि को टिकट दिया है।
  7. कानपुर – बीजेपी सांसद सत्यदेव पचौरी का टिकट काटकर बीजेपी ने रमेश अवस्थी को प्रत्याशी बनाया है।
  8. बहराइच – बीजेपी में वर्तमान सांसद अक्षयबर लाल गोंड का टिकट काटकर उनके बेटे अरविंद गोंड को टिकट दिया है।
  9. बाराबंकी – वायरल वीडियो की वजह से वर्तमान सांसद उपेंद्र रावत को टिकट देने के बाद बीजेपी ने बाराबंकी से प्रत्याशी बदल दिया है। अब उपेंद्र रावत की जगह राजरानी रावत बीजेपी की प्रत्याशी होंगी।
  10. अलीगढ़ – मौजूदा सांसद सतीश गौतम अपना टिकट बचाने में सफल हुए हैं।
  11. सुल्तानपुर – मेनका गांधी एक बार फिर सुल्तानपुर से बीजेपी उम्मीदवार होंगी।
  12. सहारनपुर – बीजेपी ने फिर से राघव लखनपाल को मौका दिया है।
  13. मुरादाबाद – कुंवर सर्वेश सिंह को एक बार फिर बीजेपी ने मौका दिया है।
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *