लगन का सीजन खत्म होने मैन सोने की शादी सर्वे बाजार पर इसका असर साफ नजर आ रहा है। खरमास के दौरान शुभ कार्य पर रोक लगने से सोना चांदी की डिमांड काफी कमी आ गई है। झारखंड की राजधानी रांची के सराफा बाजार में सोने चांदी की भाव स्थिर है। अगर खराबी आने वाली निवेश करने की योजना बना रहे तो बाजार के ताजा दामों पर ध्यान देना जरूरी है।
रांची में आज सोने का भाव Gold Price Today
22 कैरेट सोना: ₹73,950 प्रति 10 ग्राम
24 कैरेट सोना: ₹77,650 प्रति 10 ग्राम
सर्राफा व्यापारी और इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया कि रविवार को भी यही भाव थे और आज भी इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ है।
चांदी के भाव में भी कोई बदलाव नहीं
चांदी के दाम में स्थिरता देखी जा रही है
चांदी का भाव 99 हजार रुपए प्रति किलो
कल यानी रविवार को चांदी का भाव 99 हजार प्रति किलो था जो आज भी बरकरार है बाजार विशेषज्ञों कहना है की डिमांड में कमी के चलते फिलहाल कोई हलचल नहीं हो रही है।
खरमास का बाजार प्रभाव
खरमास के दौरान जो लोग शुभ कार्य या शादी और अन्य मांगलिक कार्य नहीं करते हैं इसका सीधा असर सोनी चांदी की डिमांड पर पड़ता है।
डिमांड की कमी के कारण रहती है समय उन लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है जो गहने बनाने निवेश करने की योजना बना रहे हैं