हर किसी की चाहत होती है की उसके हाथ ज्यादा महंगा स्मार्टफोन हो। चाहे उसके लिए किसी से उधार ही क्यों न लेने पड़े। फ्लैगशिप स्मार्टफोन खरीदने के लिए लिए लगभग 80 से 90% लोग EMI का सहारा लेते हैं।EMI की मदद से नया फोन तो हाथ में आए जाता है लेकिन इस वक्त कुछ ऐसी गलती होती है बहुत से लोग कर देते हैं जिसके कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ता है।
EMI पर नया स्मार्टफोन खरीदने के वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए
यहां बताने वाले है EMI पर नया स्मार्टफोन खरीदने के वक्त कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए। EMI को आसान भाषा समझे तो आप ₹50000 की कीमत में कुछ नया सामान खरीदना चाहते है तो इसके लिए आपके पास पूरा पूरा पैसा नहीं है। ऐसे में आपके लिए सहारा बनती है EMI जिसका मतलब है सामान मासिक किस्त यानी जितने भी अमाउंट कि emi बनवाएंगे वह आपको मंथली बेसिस पर चुकानी होगी।
टर्म एंड कंडीशन क्या है यह सब जानना बहुत जरूरी है
ईएमआई में पर्सनल लोन, होम लोन, कार लोन, एसी और मोबाइल फोन के लिए लोन शामिल है।EMI पर फोन खरीदने को लेकर बहुत से लोग कन्फ्यूजन में भी रहते हैं। बहुत लोगों को ऐसा करना सही लगता है तो कुछ लोगों ये पसंद ही नहीं आता है। EMI पर लोन लेते लेने के वक्त समय ,ब्याज डरो , एक्स्ट्रा चार्जेज को समझना बहुत जरूरी है। फोन की कुल कीमत के अलावा उस पर कितना अमाउंट ज्यादा देना है और टर्म एंड कंडीशन क्या है यह सब जानना बहुत जरूरी है।
स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादा रिसर्च
बहुत से लोग होते हैं जो नए स्मार्टफोन खरीदते समय ज्यादा रिसर्च नहीं करते जो कि उनके लिए आगे चलकर नुकसान दायक साबित होता है। इसलिए नया फोन खरीदने से पहले बेस्ट डील की तलाश करें और साथ EMI फाइनेंसिंग के लिए बेहतर तलाश करें। इस दौरान ब्याज दरों में प्रोसेसिंग फीस और अन्य टर्म एंड कंडीशन कोअच्छे से पढ़ ले।