Jolly LLB 3: ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर हुआ लॉन्च, फिल्म के इस एक्टर ने बताई आपबीती 

Saroj Kanwar
2 Min Read

Jolly LLB 3 Teaser : हिंदी सिनेमा में बहुत सी ऐसी फिल्में जो हमें कुछ न कुछ सिखाती है और हंसाती भी है. आज हम आपको एक ऐसी फिल्म के बारे में बता रहे है जिसके पहले दो पार्ट बहुत ही मजेदार थे. हम बात कर रहे है ‘जॉली एलएलबी 3’ की.

इस फिल्म में बहुत ड्रामा , मस्ती छुपी हुई है. हाल ही में ‘जॉली एलएलबी 3’ का टीजर लॉन्च हुआ है. जल्द ही इस फिल्म को अपने सिनेमाघरों में देख सकेंगे. इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और अरशद वारसी( Arshad Warsi) नजर आएंगे. Jolly LLB के पहले 2 पार्ट सुपरहिट रहे थे.

फिल्म मेकर्स ने मोस्ट अवेटेड फिल्म जॉली एलएलबी 3 की एक झलक पोस्ट की है. इसमें सौरभ शुक्ला (जो जज सुंदरलाल त्रिपाठी का किरदार निभा रहे हैं), जॉली (अक्षय कुमार और अरशद वारसी) के साथ अपनी परेशानियों को हास्यपूर्ण अंदाज में बयां करते नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो में जज त्रिपाठी अपनी जिंदगी की मुश्किलों का जिक्र करते हुए नजर आ रहे है. जज त्रिपाठी कहते है कि “मेरी जिंदगी फूलों की सेज थी, फिर आया जगदीश त्यागी, यानी जॉली 1 (अरशद वारसी).

छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा हो जाता था और अंग्रेजी तो उसे बिल्कुल नहीं आती थी. जिसे प्रॉसिक्यूशन और प्रॉस्टिट्यूशन में फर्क नहीं पता, उसका क्या कर सकते हैं? उसकी वजह से मुझे बाइपास सर्जरी करवानी पड़ी”.

उसके बाद सौरभ शुक्ला जॉली 2 में अक्षय के लिए कहा कि अक्षय कुमार बहुत शरारती है. साथ ही जज त्रिपाठी ने कहा कि “फिर मेरी जिंदगी में आया जगदीश्वर मिश्रा, यानी जॉली 2 (अक्षय कुमार), जो एकदम बदमाश है.

नैतिकता तो छोड़िए, ये किसी का गुर्दा तक बेच दे. जैसा इसका सरनेम मिश्रा, वैसा ही ये, मीठा जहर, जिसने मेरी पत्नी को हार्ट अटैक दे दिया. अब किस्मत का खेल ऐसा है कि दोनों जॉली एक साथ मेरी जिंदगी में वापस आ रहे हैं”.  
 

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *