आज कल की भागदौड़ भरी जिंदगी में स्वस्थ रहना भी किसी चुनौती से कम नहीं है। ऐसे में जरूरी है कि इंसान हंसता-मुस्कुराता रहे, क्योंकि खुश रहने से कई बीमारियां हमसे दूरी बना लेती है। हंसी एक दवा का काम करती है, जो इंसान को कई बीमारियों से बचाने में मदद करती है। इसीलिए हम आपको हंसाने के लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
एक आदमी संडे को डॉक्टर के पास गया।
आदमी- डॉक्टर साहेब मेरी पत्नी मुझे
कुछ समझती ही नहीं।
हर समय चिड़-चिड़ करती रहती है मेरा
जरा भी नहीं सुनती….
क्या आप उसे शांत कर सकते हैं।
डॉक्टर- अबे यह सब इतना आसान होता तो क्या
मैं संडे को क्लिनिक खोलकर बैठता।
मेरेज के बाद पहली बार बहू रसोई में गई
और रेसिपी बुक में पढ़कर खाना बना रही थी।
सास बाहर से लौटी, फ्रिज खोला,
देखकर चौंक गई और पूछा-
“ये मन्दिर का घंटा फ्रिज में क्यों रखा है?
बहू- बुक में लिखा है, सब चीजों का मिश्रण कर लें
और एक “घंटा” फ्रिज में रखें।
छोटू- मम्मी आपने मुझसे झूठ बोला।
मम्मी- कब बोला
छोटू- आपने कहा था कि मेरी छोटी बहन
परी है।
मम्मी- हां वो तो है
छोटू- तो फिर जब मैंने उसे छत से नीचे फेंका
तो वो उड़ी क्यों नहीं।
मम्मी- अरे… कहां फेंक आया छोरी को।
आपके Phone में 500 गाने हो
पर आप घूम-फिर कर वही 20 गाने सुनते है।
और बाकी के Delete करने का मन भी नहीं करता।
ये किस प्रकार का पागलपन है।
पापा- बेटा आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी है?
बच्चा- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी
गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी
पापा (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जिओ मेरे लाल ऐसा बेटा भगवान सभी को दे।