हंसी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती है। अगर आप सुबह-शाम हंसने की आदत डाल लें तो कोई भी बीमारी, चाहे मानसिक हो या शारीरिक आपके पास भी नहीं आएगी। इसीलिए हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।
पिक्चर हाल के सामने का नजारा
आदमी- भईया यहां स्कूटर स्टैंड कहां हैं?
संता- सर पहले आप मुझे अपना नाम बताओ ?
आदमी-पप्पू है।
संता- अब अपने माता पिता का नाम बताओ?
आदमी- मुझे पिक्चर देखने जाना है,
आप मेरा समय बर्बाद किए बिना जल्दी बताइये स्कूटर स्टैंड कहां है?
संता- तभी तो बोल रहा हूं, जल्दी बताओ।
आदमी- मेरी माता का नाम आशा देवी है, और वो टीचर है।
मेरे पिता का नाम राजेश शर्मा है, और वो वकील हैं।
संता- सब पढ़े लिखें है।
आदमी- हां, अब तो बताओ भाई स्कूटर स्टैंड कहां है?
संता- पढ़े लिखे मां बाप की औलाद स्कूटर स्टैंड स्कूटर के नीचे होता है।
टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है…?
छात्र-किताबों में…
टीचर- वो कैसे? मैं समझा नहीं…
छात्र- किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है…!!!
टीचर- बेहोश..
भाई बसस्टैंड जाने के कितने पैसे लोगे?
रिक्शेवाला बोला- 30 रूपये लगेंगे।
संता बोला- 15 रूपये ले लेना भाई।
रिक्शेवाला बोला- साहब इतने कम पैसो में कौन ले जायेगा।
संता बोला- तुम पीछे बैठो, मैं तुमको ले चलता हूं
मरीज- मुझे अपनी आंखों के सामने धब्बे से दिखाई देते हैं।
डॉक्टर- क्या नये चश्मे से कोई फायदा नहीं हुआ?
मरीज- हां हुआ है न, अब वो धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।
एक आदमी चौराहे पर खड़ा होकर कान खुजा रहा था।
संता वहां से निकला तो बोला- भाई साहब मुझे लगता है आप स्टार्ट नहीं हो पा रहे हैं।
आप कहें, तो मैं धक्का लगा दूं।