हंसने से हमारा मन और शरीर दोनों स्वस्थ रहते हैं। हंसने और मुस्कुराने से इंसान मानसिक तनाव जैसी गंभीर परेशानी से बच सकता है। तो आइए पढ़ते हैं मजेदार चुटकुले।
एक पिता अपनी बेटी के लिए लड़का देखने गया। उन्होंने लड़के के पिता से पूछा- छोरो काई करे है?
लड़के का पिता- सीए है।
उन्होंने पूछा- छोरा की बहन काई करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- छोरा की मां काइ करे है?
लड़के का पिता- बा भी सीए है।
उन्होंने फिर पूछा- अरे वाह! सब सीए है, मतलब आप भी सीए ही होंगे?
लड़के का पिता- ना ना… मैं तो घाघरा…ब्लाउंज कटिंग करूं… ये सब लोग सीए हैं।
पापा- बेटा… आज तेरी मम्मी इतनी चुप-चाप क्यों बैठी हैं?
बच्चा- उन्होंने मुझसे लिपस्टिक मांगी थी गलती से मैंने फेवीस्टिक दे दी…
पापा (आंख में आंसू के साथ)- जुग-जुग जिओ मेरे लाल…
ऐसा बेटा भगवान सभी को दे…
संता उदास बैठा था…
बंता- क्या हुआ, उदास क्यों बैठा है…?
संता- क्या बताऊं यार, किसी ने कहा कि पेड़ से हमें ‘शीतल छाया’ मिलती है…मैं यहां पेड़ के नीचे तीन दिन से बैठा हूं, लेकिन न तो शीतल आई और न छाया…!
टीचर- उसने कपड़े धोए और उसे कपड़े धोने पड़े…इन दोनों वाक्यों में अंतर बताओ?
पप्पू- सर, पहले वाक्य से व्यक्ति के अविवाहित होने का पता चलता है, जबकि दूसरे वाक्य से उसके विवाहित होने का पता चलता है।
पिता- बेटा जरा अपना मोबाइल देना..
बेटा- 1 मिनट ऑन करके देता हूं..!
वीडियो डिलीट…फोटोज डिलीट…मैसेजेस डिलीट लीजिए पापा ऑन हो गया..
पापा- रहने दो, मुझे तो बस टाइम बता दे…!!
पापा की बात सुनकर सन्न रह गया बेटा