इंसान को सेहतमंद रहने के लिए हंसना बेहद जरूरी है। हंसी-मजाक करने से मानसिक तनाव और चिंता दूर होती है। इसके अलावा मजेदार जोक्स और चुटकुले हंसने में हमारी मदद करते हैं इसीलिए हम ऐसे मजेदार चुटकुले और जोक्स लेकर आए हैं जिन्हें पढ़कर आप हंस सकते हैं।
पत्नी- मैं हमेशा के लिए घर छोड़ कर जा रही हूं।
पति- मैं भी बंगाली बाबा के पास जा रहा हूं।
पत्नी- मुझे मांगने के लिए…
पति- नहीं, ये बताने के लिए की कृपा आनी शुरू हो गई है…!!
फिर पति की हुई जो धुनाई
लड़की को देखने आई हिंदी प्रेमी उसकी होने वाली सास।
सास- तुम्हारी शैक्षणिक योग्यता क्या है?
हिंदी में बताओ।
लड़की- नेत्र नेत्र चाय।
सास- क्या मतलब?
लड़की- आई आई टी।
सास कोमा में है।
चिंटू- सर टीशर्ट अच्छी लग रही है आप पर।
बाॅस- छुट्टी नहीं मिलेगी।
चिंटू- सर सिर्फ टीशर्ट अच्छी लग रही है, मुंह वैसा ही है कुत्ते की तरह।
बाॅस चुप
पप्पू- अगर कोई गलती हो जाए तो पता है क्या करना चाहिए?
गप्पू- क्या…?
पप्पू- शांति से बैठकर सोचना चाहिए कि नाम किसका लगाना है
सुरेश ने बहुत कठोर तपस्या की…!
प्रसन्न होकर भगवान बोले – मांगो वत्स, क्या चाहिए…?
सुरेश- सिस्टम से चलिए प्रभु…
पहले तपस्या भंग करने के लिए अप्सराएं आती हैं, उनका क्या हुआ