स्वास्थ्य के लिए हंसना बहुत फायदेमंद होता है। मजेदार जोक्स और चुटकुले माहौल को सकारात्मक औप खुशनुमा बनाने में मदद करते हैं। हम आपको हर दिन की आज भी हंसाने के लिए कुछ वायरल जोक्स लेकर आए हैं। इन जोक्स को पढ़कर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
दो सहेलियां कई दिनों बाद मिलीं।
पहली- क्यों तेरे पति के तो सामने के दांत ही नहीं हैं।
दूसरी- क्या बताऊं बहन.. 2020 में शादी तय हुई तब कोविड था इसलिए ये मास्क लगाकर देखने आए थे।
पहली- फिर शादी के समय नहीं देखा?
दूसरी- तब (2021 )भी कोविड था, और शादी के लिए केवल दो घंटे की अनुमति मिली थी।
अब तू ही बता इतने कम समय में मैं मेकअप करती या इनके दांत देखती?
डॉक्टर के पास पहुंच पप्पू, बोला मैं बीमार हूं
डॉक्टर ने पप्पू से कहा- आपकी एक किडनी फेल हो गई है…
पप्पू रोने लगा, और कुछ देर बाद आंसू पोंछते हुए बोला…..ये तो बता दीजिये डॉक्टर साहब कि मेरी किडनी आखिर कितने नंबर फेल से हुई ?
एक खूबसूरत लड़की आंखों की समस्या लेकर डॉक्टर के पास पहुंची।
चेक करने के बाद डॉक्टर ने खूबसूरत लड़की की आंखों में आंखें डालीं
डॉक्टर- जिस तरह अपने प्रेमी को देखती हो, उसी तरह देखना…
खूबसूरत लड़की- पर क्यों? डॉक्टर-आई ड्राप डालना है।
पति – क्या तुम जानती हो कि संगीत में इतनी शक्ति होती है कि पानी गरम हो सकता है
पत्नी – हां जरूर, क्यों नहीं…
जब तुम्हारा गाना सुन कर मेरा खून खौल सकता है,तो पानी क्यों नहीं।
एक औरत ने पंडित जी से घर की खुशहाली का उपाय पूछा…
पंडित जी- बेटी पहली रोटी गाय को खिलाया करो और आखिरी रोटी कुत्ते को …
औरत- पंडित जी मैं ऐसा ही करती हूं पहली रोटी खुद खाती हूं और आखिरी रोटी अपने पति को खिलाती हूं।
पंडित बेहोश।