जिओ -एयरटेल ने बढ़ा दिए अपने रिचार्ज के प्लान एकदम से ,अपने इन खर्चो को पूरा करने के लिए उठाया ये कदम

Saroj Kanwar
3 Min Read

भारतीय टेलीकॉम मार्केट में एक बार फिर बड़ी हलचल देखने को मिली और दो सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी ने अपने रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जियो एयरटेल दोनों की प्लान ₹600 तक महंगे हुए हैं। इसका असर लाखों सब्सक्राइबर्स पड़ेगा हालाँकि ऐसा अचानक नहीं हुआ और उसकी संकेत लंबे वक्त से मिल रहे थे। यहां बताते है इन प्लान्स के के महंगे होने की वजह।

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों को 5G सेवाओं को भारत में रोल आउट हो चुका है

रिलायंस जियो और भारती एयरटेल दोनों को 5G सेवाओं को भारत में रोल आउट हो चुका है और 5G का ढांचा तैयार करने के लिए इन दोनों ने ही बड़ा निवेश किया। फिलहाल यूजर्स के लिए अलग से कोई 5G रिचार्ज प्लान पेश नहीं किए गए हैं। दोनों ही कंपनी एलिजिबल सब्सक्राइबर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा का फायदा दे रही है। यही वजह है कि दोनों कंपनियों की प्लान महंगे होने की संकेत मिल रहे थे ।

बड़ा निवेश ही प्लान्स महंगे होने की वजह बना है

टेलीकॉम कंपनी नीलामी का आयोजन इसी सप्ताह किया गया इस नीलामी में एयरटेल ,जियो और वोडाफोन आइडिया ने सभी ने बोली लगाई। इस नीलामी के ठीक अगले ही दिन जियो और एक दिन बार एयरटेल ने अपने प्लान महंगे करने को घोषणा कर दी। जी , हां 5G रोलऑउट के लिए किया जा रहा है। बड़ा निवेश ही प्लान्स महंगे होने की वजह बना है।

कंपनी अपने एवरेज रिवेन्यू पर यूजर बढ़ाने की कोशिश करेगी

इंडस्ट्री एक्सपट्र्स ने पहले ही कहा था कि कंपनी अपने एवरेज रिवेन्यू पर यूजर बढ़ाने की कोशिश करेगी। यह रिचार्ज प्लान महंगे होने वाले हैं। नीलामी में 11340 करोड़ रुपए की स्पेक्ट्रम खरीदे गए जिनमें सबसे ज्यादा 60% का अधिग्रहण एयरटेल ने किया। एयरटेल प्लांस पर महंगे करने का सबसे ज्यादा दबाव है। वोडाफोन आइडिया ने भी 5G स्पेक्ट्रम नीलामी बड़ी रकम खर्च की है। से में इसके प्लान महंगे होना भी लगभग तय है। वोडाफोन आइडिया जल्दी ही अपने 5G सिम को रोलऑउट शुरू करेगा। एक्सपर्ट की माने तो रिचार्ज प्लांस में हुई धत काफी नहीं है। कुछ वक्त साल के आखिर में रिचार्ज प्लान फिर महंगे किया जा सकते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *