आईपीएल 2025 का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स रॉयल चैलेंज बेंगलुरु के बीच 22 मार्च को खेला जाएगा। आरसीबी ने इस बार अपनी बदली हुई टीम के साथ कप्तान में बदल चुके बेहतरीन शुरुआत करने की कोशिश करेगा। आरसीबी के कप्तान पाटीदार है। वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स पिछली बार के कैंपर सीरीज को रिलीज की चैंपियंस कप्तान श्रेयस को रिलीज कर अजिंक्य रहाणे को बनाया गया है।
दोनों ही टीम अपने नए कप्तान के साथ ईडन गार्डनभिड़ेंगे। यहां जानते हैं कैसी हो सकती है पाटीदार की कप्तानी आरसीबी की प्लेइंग 11
जोश हेजवुड-भुवनेश्वर को एक साथ मौका
आरसीबी की स्क्वॉड की बात करे तो इस पर गेंदबाजी लाइन मजबूत कर चुकी है। आरसीबी ने जहां मोहम्मद सिराज को बाहर कर भुवनेश्वर को टीम में शामिल किया है। वही स्क्वाड में जोश हेजलवुड भी शामिल है। ऐसे में आरसीबी गेंदबाजी की बहुत मजबूत हो जाएगी। इसलिए मौका मिल सकता है भुवनेश्वर और हेजलवुड एक साथ मजुका मिल सकता है वहीं तीसरे पेसर में यश दयाल को मौका मिल सकता है ।
पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था
विराट कोहली और विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज फील साल्ट आरसीबी की शुरुआत करती दिखाई देंगे। इसके बाद कप्तान RJT पाटीदार तीन नंबर पर खेलते हुए दिखाई देंगे। चार नंबर पर जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है वही T20 की स्पेशलिस्ट बल्लेबाज कहे जाते हैं। जितेश चयन भारतीय टीम के लिए भी हो चुका है। पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन भी किया था।
आरसीबी की फिनिशिंग रोल में पांच नंबर पर टिम डेविड और छह नंबर पर लियाम लिविंगस्टोन मौजूद रहेंगे। इन दोनों का साथ देने के लिए सात नंबर पर कुणाल पांडे भी रहेंगे। कुणाल बेहतरीन गेंदबाज और बल्लेबाजी करते है। वही ऑलराउंडरसुयश शर्मा भी RCB का हिस्सा है। उनको भी मौका मिल सकता है। उन्होंने रणजी में जबरदस्त मैच विनिंग पारीखेली थी।
KKR के खिलाफ पहले मैच में RCB की संभावित प्लेइंग XI
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, लियाम लिविंगस्टोन, क्रुणाल पांड्या, जोश हेजलवुड, भुवनेश्वर कुमार, रसिख दार सलाम और यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर- सुयष शर्मा