आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन हो चुका है और सभी टीमों ने इस दौरान लगभग अपनी टीम तैयार कर ली है। इस साल आईपीएल 2025 में कई टीम अपने नए कप्तान के साथ उतरने वाली है । इन टीमों में लखनऊ सुपरजाइंट्स दिल्ली कैपिटल्स ,पंजाब किंग्स ,कोलकाता नाइट राइडर्स ,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का नाम शामिल है।
गुजरात टाइटंस का भी नाम शामिल हो सकता है
वही अब ऐसा लग रहा है कि इस लिस्ट में गुजरात टाइटंस का भी नाम शामिल हो सकता है।गुजरात टाइटंस ने एक ट्वीट किया है,जिसके बाद ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल 2025 में फ्रेंचाइजी अपना कप्तान बदल सकती है। गुजरात टाइटंस की टीम ने अपने सोर्स टीम सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीर शेयर की है जिसमें शुभमण गिल की जगह राशिद खान नजर आ रहे हैं। शुभमण गिल की जगह राशिद खान का कप्तान बनाने की खबर उसे समय भी तेज है जब गुजरात टाइटंस ने अपनी रिलीज और रिटेन लिस्ट जारी की थी।
गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपए रिटर्न किया था
इस दौरान गुजरात टाइटंस ने राशिद खान को सबसे ज्यादा 18 करोड़ रुपए रिटर्न किया था वही शुभमन गिल को फ्रेंचाइजी ने 16 पॉइंट 50 करोड़ में रिटेन किया था इसके बाद माना जा रहा है कि यह खिलाड़ी टीम का नया कप्तान हो सकता है। लेकिन उस समय फ्रेंचाइजी ने कोई अपडेट नहीं दिया था। बतौरकप्तान शुभमन गिल का प्रदर्शन पिछले पिछले सीजन में काफी खराब रहा था उनकी कप्तानी में गुजरात की टीम प्लेऑफ तक में जगह नहीं बना सकी। लेकिन राशिद खान का प्रदर्शन बेहद शानदाररहा है। राशिद खान अफगानिस्तान की टीम के कप्तानी के साथ-साथ अलग T20 लीग में भी टीम की कप्तानी करते हैं।