वनडे में इंडियन टीम को मिला गया ऐसा खिलाड़ी जो मचाता है हर फिल्ड में कोहराम ,हो गया 2027 वर्ल्डकप के लिए नया चैम्पियन तैयारर

Saroj Kanwar
3 Min Read
India's Axar Patel (R) celebrates taking a wicket during the ICC men's Twenty20 World Cup 2022 cricket match between India and Netherlands at the Sydney Cricket Ground in Sydney on October 27, 2022. (Photo by DAVID GRAY / AFP) / -- IMAGE RESTRICTED TO EDITORIAL USE - STRICTLY NO COMMERCIAL USE --

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया एक मजबूत और बेहतरीन टीम के सामने दमदार प्रदर्शन भी किया है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब 9 मार्च को चैंपियंस ट्रॉफी की फाइनल खेली जायेगी। 6 मार्च को इसके लिए न्यूजीलैंड ने दुबई पहुंच गई है। वही टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला गया और भारत ने इसे शानदार तरिके से जीतकर फाइनल पहुंचा दिया। हालाँकि इस जीत में कई खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया है इसी बीच में भारत को ऐसे खिलाड़ी मिल चुका था जो दमदार प्रदर्शन के साथ भारतीय वनडे मैच विनर साबित हो रहा है।

मैच विनर खिलाड़ी के लिए तैयार हो चुके हैं

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम में टीम इंडिया में रोहित विराट जैसे बड़े खिलाड़ी पर निर्भर न रहकर अब टीम के लिए मैच विनर खिलाड़ी के लिए तैयार हो चुके हैं। जी हाँ ,हम बात कर रहे हैं ऐसे खिलाड़ी की जो भारत के लिए हर मैच में जीत के लिए बड़ी भूमिका निभा रहे हैं। लेकिन उनका नाम चर्चा में नहीं है।

भारत के लीग मैच के साथ ही सेमीफाइनल में बल्ले और गेंद से छोटी पारी से सबसे बड़ा इंपैक्ट डाला था

हम बात कर रहे है अक्सर पटेल की जो भारत के लीग मैच के साथ ही सेमीफाइनल में बल्ले और गेंद से छोटी पारी से सबसे बड़ा इंपैक्ट डाला था।अक्षर Team India के लिए इस टूर्नामेंट में बॉलिंग, बैटिंग और फील्डिंग तीनों ही विभाग में छाए हुए हैं अक्षर को के एल से पहले 5 में नंबर पर बैटिंग करने का मौका मिल रहा है और इस पोजीशन में खेलते हुए अक्षर ने बैटिंग में में 80 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में पांच विकेट भी झटके। रोहित गंभीर के इस भरोसे को अक्षर ने कायम किया हुआ है।

अक्षर ने अब जडेजा से ऊपर अपनी जगह बना चुके है

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी भारतीय टीम के लिए बेहतरीन करने वाले अक्षर पटेल भारत की भविष्य की स्टार खिलाड़ी बनने वाले हैं। जहाँ कई खिलाड़ी अगले विश्वकप तक खेलने से पहले ही सन्यास लेने का दबाव बन चुका है। रविन्द्र जडेजा अगले विश्वकप तक हिस्सा होंगे या नहीं लेकिन अभी अक्षर ने अब जडेजा से ऊपर अपनी जगह बना चुके है, वह अअगले विश्वकप में कोहराम मचा सकते है।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *