बजट में आने में 1 महीने का भी समय नहीं बचा है। फरवरी 2025 का पूर्ण बजट आएगा इसमें करदाताओं को भी बड़ी राहत की उम्मीद है। सैलरी बेस्ड सेवा निर्मित पेंशनभोगी सीनियर सिटीजन की सरकार से आयकर स्लैब को लेकर बड़ी उम्मीदे है। आयकर में छूट का बड़ा तोहफा मोदी सरकार 3.0 खासकर मिडिल क्लास वर्ग को दे सकती है। । अगर बजट में इसकी घोषणा की उम्मीद की जा रही है।
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने की ओर से 1 फरवरी को केंद्रीय बजट 2025 पेश किया जाएगा । इसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है इसी बीच टैक्सपेयर्स को जरूरी सुधारों की उम्मीद है। खास तौर पर सैलरी बेस्ड और सीनियर सिटीजन को इनकम टैक्स में छूट की उम्मीद है। इस आम बजट में कहीं बड़ी घोषणाओं की उम्मीद की जा रही है। आयकर रिटर्न के स्लैब में बदलाव सहित कई सुधार इस बजट में संभावित है।
इनकम टेक्स की स्लैब में बदलाव की उम्मीद
देश में पुरानी और नई दो टैक्स रिजीम है वित्त मंत्री नई टेक्स रिजीम को ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए कदम उठा सकती है। इसके लिए वह आयकर स्लैब की दरों को संशोधित कर सकती है। आयकर के विशेषज्ञों की ओर से 20 लाख रुपए से अधिक आय पर 30 प्रतिशत की दर करने का सुझाव है। इससे नई टैक्स रिजीम को प्रोत्साहन मिलने की उम्मीद है।
वरिष्ट नागरिकों के लिए विशेष छूट
केंद्र सरकार की ओर से बनाई गई नई टैक्स रिजीम सभी करदाताओं पर एक समान रूप से लागू होती है। अब आयकर विशेषज्ञों ने 60 साल से अधिक आयु के नागरिकों के लिए अलग से टैक्स स्लैब बनाने की सिफारिश की गई है। इसमें ज्यादा आय पर कम दर का ब्याज लग सकता है।
स्टैंडर्ड कटौती 1 लाख करने की सलाह
सैलरी बेस्ड कर्मचारियों के लिए एक और राहत की सलाह दी जा रही है। कहा जा रहा है कि स्टैंडर्ड कटौती (Income tax) 1 लाख रुपये कर दी जाए। फिलहाल इनकम टैक्स की पुरानी रिजीम (old tax regime) में स्टैंडर्ड कटौती 50 हजार रुपये है। वहीं नई रिजीम में यह 75 हजार रुपये है। जिसको एक लाख करने की सलाह दी जा रही है।