बजट में सरकार ने मोबाईल पर घटाई इतनी कस्टम ड्यूटी ,यहां जाने कितने सस्ते हो जायेंगे फ़ोन

Saroj Kanwar
3 Min Read

हाल ही में वित्त मंत्री इंपॉर्टेंट स्मार्टफोन पर लगने वाली ड्यूटी कर में 5 परसेंट की कटौती की घोषणा की। यह बदलाव इंपॉर्टेंट प्रीमियम स्मार्टफोन की खास तौर पर लाभदायक साबित हो सकते हैं जिससे इन उपकरणों की कीमतों में ₹10000 तक की कमी आने की संभावना है । जहां पहले इंपॉर्टेंट ड्यूटी 20% थे उसे घटाकर 15% कर दिया गया।

कई प्रकार के स्मार्टफोन आयात

भारत में कई प्रकार के स्मार्टफोन आयात किए जाते हैं जिनमें आईफोन 15 प्रो ,आईफोन 15 प्रो मैक्स जैसे प्रीमियम मॉडल प्रमुख है। यह डिवाइस पूरी तरह से विदेश में निर्मित होते हैं और भारत में आयात किए जाते हैं । ऐसे में इन पर लागू होने वाली इंपोर्ट ड्यूटी की कीमतों को प्रभावित करती है।

साधारण गणित के आधार पर अगर आप एक 2 लाख रुपये का iPhone 15 Pro Max खरीदते ₹200000 का आईफोन 15 प्रो मैक्स खरीदने हैं तो पहले आपको इस पर 40000 रुपए इंपोर्ट ड्यूटी देनी पड़ती थी नई दरों के अनुसार ,आपको केवल 30000 रुपए की रिपोर्ट ड्यूटी देनी होगी जिससे आपको सीधे तौर पर ₹10000 का फायदा हो रहा है।’

मॉडल्स पर असर

विभिन्न मूल्य वर्गों के स्मार्टफोन परइस कटौती का असर अलग-अलग होगा। डेढ़ लाख रुपए की स्मार्टफोन पर आपको 7500 रूपये की बचत होगी और एक लाख के डिवाइस पर आपको ₹5000 रूपये की बचत होगी। इस तरह ₹50000 ,₹25000 की स्मार्टफोन पर क्रमश से 2,500 रुपये और 1,250 रुपये की बचत होगी।

एप्पल जैसी कंपनियों को विशेष रूप से लाभ होगा

सरकार की फैसले से एप्पल जैसी कंपनियों को विशेष रूप से लाभ होगा। अनुमान है एप्प्पल को 35 से 50 मिलियन डॉलर का फायदा हो सकता है। विशेष कर जब उनके प्रीमियममॉडल की भारत में बड़ी मांग है। इंपॉर्टेंट फोन पर टैक्स छूट का सीधा लाभ तो ठीक कंपनियों को ही मिलेगा लेकिन यह कंपनियों पर निर्भर पर करेगा कि वह को आखिरी उपभोक्ता तक पहुंचाते हैं या नहीं। अगर ये कंपनियाँ छूट का लाभ अन्य को देती हैं तो संभव है कि उपभोक्ता के लिए कीमतें न घटें।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *