सूर्य ग्रह को सभी ग्रहों का राजा कहा जाता है। हिंदू धर्म में हम सूर्य देव को देव के रूप में पूजते है हैं। कहते है यदि आप सूर्य देव को प्रसन्न कर देते तो आपकी सभी मनोकामनाएं में पूर्ण होती है। सूर्य देव को प्रसन्न करने के लिए उन्हें रोज चढ़ाना चढ़ाना लाभकारी होता है। ऐसा करने से सूर्य देव की कृपा आपके ऊपर बनी रहती है। आपके सभी सभीदुखो का खत्म होता है और आप की हर मनोकामना समय पर पूर्ण होती है।
धर्म और ज्योतिष शास्त्र दोनों में सूर्य देव को जल चढ़ाने का लाभ का जिक्र मिलता है । लेकिन क्या आप जानते हैं यदि आप इस जल में कुछ खास चीज मिला दे तो सूर्य देव को अध्र्य देते आपको और भी अधिक लाभ मिलता है। ऐसा करते समय एक विशेष मंत्र का जाप कर सकते है चलिए जानते हैं सूर्य को जल चढ़ाते समय इसमें क्या मिलना चाहिए।
सूर्य देव को अर्पित करने वाले जल में मिलाएं ये चीजें
अक्षत
कहते हैं हिंदू धर्म में जब भी कोई शुभ कार्य या पूजा पाठ होता है तो अक्षत का इस्तेमाल जरूर किया जाता है। ज्योतिष शास्त्र की माने तो सूर्य को जल अर्पित करते समय यदि उसमें अक्षत के कुछ दाने मिला दे बहुत लाभ होता है। ऐसा करने से जीवन में दुख नहीं रहता इंसान सुखी रहता है। इसके अलावा उपाय से घर में लड़ाई झगड़ा भी बनना चाहते है और शांति बनी रहती है ।
रोली
सूर्य को जल चढ़ाने वाले वाले जल में रोली मिला देनी चाहिए ऐसा करने सूर्य ग्रह से जुड़े सभी दोष समाप्त हो जाते हैं। इसके अलावासेहत भी अच्छी रहती है यह उपाय करने से आपके शरीर में खून का संचार अच्छी तरीके से होते हैं। यदि आपके घर में कोई बार-बार बीमार पड़ता है तो उससे ये उपाय जरूर करवा ले इससे उसकी सेहत में सुधार आएगा ।
फूल
देवी देवता के पूजन में फूलों का इस्तेमाल बहुत होता है। मान्यता की भगवान को फूल अत्यंत प्रिय होते हैं। इसलिए जब आप सूर्य देव जल अर्पित करें तो उसमें फूल भी शामिल करें। ऐसा करने से आपकी सभी कार्य बिना किसी बाधा के समय पर पूर्ण होंगे।
मिश्री
हिंदू धर्म भगवान मिश्री का प्रसादचढ़ाया जाता है इस भोग को स्वीकार कर भगवान खुश हो जाते हैं इसलिए आप इसे सूर्य अर्पित करने वाले जल में भी मिला सकते हैं । ऐसा करने से आपको सूर्य देव का आशीर्वाद मिलेगा और आपको हर कार्य में सफलता मिलेगी।