लैटिज इंडस्ट्री लिमिटेड भारत की लीडिंग सोलर पंप मैन्युफैक्चरिंग कंपनी में से एक है। इसमें इसके शेयर मंगलवार को काफी चर्चा में रहे। कंपनी के शेयर 5% बढ़कर ₹18.04 के इंट्रा-डे हाई पर पहुंच गए। मुहर्रम के कारण बुधवार को शेयर मार्केट बंद था । लेकिन गुरुवार को अपनी कंपनी का एक इंपॉर्टेंट और मिलने के बाद कंपनी केशेयर और बढ़े जिससे काफी प्रॉफिट मिलने की उम्मीद है। अगर आप इस कंपनी में निवेश करना चाहते हैं चाहते हैं तो पूरी जानकारी ले जिससे आप भी एक इनफॉरमेशन डिसीजन बना सके इन्वेस्टमेंट से रिलेटेड।
हजार सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम का आर्डर दिया
राजस्थान के हार्ट कल्चर डिपार्टमेंट ने लैटिज इंडस्ट्रीज को पीएम कुसुम योजना के लिए हजार सोलर वॉटर पंपिंग सिस्टम का आर्डर दिया जिसकी कीमत लगभग 30 करोड़ रुपए है। इस आर्डर में मल्टीप्ल कंट्रोलर टाइप के साथ 3 hp 5 hp 7.5 hp सरफेस और सबमर्सिबल पंप की सप्लाई और इंस्टालेशन शामिल है।
प्रोजेक्ट के मार्च 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है। कंपनी को मध्य प्रदेश से भी इसी तरह का आर्डर आगे भी मिलने की उम्मीद है जिससे कंपनी की फाइनेंसियल परफॉर्मेंस और स्ट्रांग होगी। स्टॉक काफी ऊपर जा सकता है। लैटिज इंडस्ट्रियल लिमिटेड पंप और पंपिंग इक्विपमेंट बनती है जो घरों एग्रीकल्चर और इंडस्ट्रियल सेक्टर के लिए पंपिंग सोलर प्रक्रिया प्रोवाइड करती है। आज के समय में कंपनी का मार्केट कैप 100 करोड़ है उसका 3 साल का स्टॉक प्राइस CAGR 60% है।
लैटिज इंडस्ट्री लिमिटेड के शेयर में और भी तेजी आने की उम्मीद है
Q4 FY24 में कंपनी ने 17 .28 करोड़ की नेट सेल करी 1.7 करोड़ का ऑपरेशनल प्रॉफिट कमाया और 0.30 करोड़ का नेट प्रॉफिट रिपोर्ट कमाया। FY24 के लिए कंपनी की नेट सेल 21.7% से बढ़कर 63.65 करोड़ हो गई और नेट प्रॉफिट FY24 23 की तुलना में 15% बढ़कर 1 पॉइंट 50 करोड़ हो गया। मंगलवारको लैटिज लिमिटेड के शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 18.4% शेयर पर ट्रेंड कर रहे थे । स्टॉक को 52 वीक का हाईएस्ट ₹45.50 है, और 52-वीक का लोवेस्ट ₹13 है। पिछले 3 सालों में स्टॉक में तो 70% का बेहतरीन रिटर्न दिया । इस इंपॉर्टेंट आर्डर अनाउंसमेंट और पॉजिटिव क्वार्टर रिजल्ट के साथ गुरुवार को लैटिज इंडस्ट्री लिमिटेड के शेयर में और भी तेजी आने की उम्मीद है।