महिलाओं की पसंद की बात कर तो हर महिला अपने फैशन सेंस के अनुसार तरह-तरह की आउट फिट यूज करती है। लेकिन जब आरामदायक कपड़ों की बात आती है तो कम्फर्टेबल कपड़ों की प्रायोरिटी दी जाती है। ब्रा के मामले में भी कुछ ऐसा ही है । देखा जाए तो ब्रा हर महिला की जरूरी कपड़े के रूप में देखी जाती है। इसे चुनते वक्त महिलाये आराम और फिटनेस का पूरा ध्यान रखती है ।वैसे तो ब्रा ब्रेस्ट को सपोर्ट देने के लिए पहनी जाती है।
टाइट ब्रा की सेहत को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है
लेकिन अक्सर लोग इस लुक और फिटनेस को सपोर्ट करने का समझ लेते हैं। लोग मानते हैं की ब्रा जितनी टाइट होगी लुक उतना ही शनदार होगा। चलिए जानते हैं ज्यादा टाइट ब्रा की सेहत को कैसे नुकसान पहुंचा सकती है।
टाइट होने की वजह से हो सकता है खतरनाक हार्वर्ड यूनिवर्सिटी पिछले दिन रिसर्च में गया है कि ज्यादा टाइट ब्रा पहनने से महिलाओं को कैंसर का रिस्क बढ़ सकता है। हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि टाइट ब्रा पहनने से महिलाओं को सांस लेने में दिक्कत होती है। छाती पर अनावश्यक दबाव बनता है जिसे फेफड़े सांस लेने में परेशानी महसूस करने लगते हैं।
टाइट ब्रा कंधों पर बुरा असर पड़ता है
दूसरी तरफ टाइट ब्रा की वजह से कंधे गर्दन और पीठ में दर्द रहने लगता है। कई बार ज्यादा तै ब्रा की वजह से सर्वाइकल और सिर दर्द भी होने लगता हैवायर । वायर वाली ब्रा अगर टाइट पहनी जाए तो स्किन और ब्रेस्ट के टिशु को नुकसान पहुंचा सकती है। टाइट ब्रा की वजह से स्किन संबंधी परेशानी भी हो सकती है।
स्किन में जलन होना झनझनाहट, खिंचाव, रैशेज और पोर्स में सूजन होने की शिकायत अक्सर कई महिलाएं करती है। टाइट ब्रा शरीर में ब्लड सर्कुलेशन पर बुरा असर डालती है। इससे छाती में दबाव बढ़ने पर ब्लड फ्लो भी दिक्कत आती है। हेल्थ एक्सप्रेस कहते हैं की टाइट ब्रा कंधों पर बुरा असर पड़ता है । कंधों पर ज्यादा दबाव के चलते अक्सर बॉडी का पोस्चर खराब हो जाता है।