घर हमारा वास्तु के अनुसार है। घर के आसपास नकारात्मक फैलाने वाली चीज हैं तो इसका भी जीवन पर प्रभाव पड़ता है। वास्तु के अनुसार ऐसी कई चीज होती है जिनके घर के आसपास के सामने होना वास्तु दोष निर्मित करता है। उन्ही में से कुछ महत्वपूर्ण चीजों के बारे में जान लेते हैं।
पेड़ पौधे
यदि घर के ठीक सामने कोई सा भी पेड़ों है तो इससे छाया भेद दोष होता है। घर के आसपास बाबुल का पेड़,इमली का पेड़ और कांटे वाले पौधे नहीं होने चाहिए। सभी पेड़ पौधे नकारात्मक ऊर्जा फैलाकर आपके जीवन में नकारात्मकता फेलायेंगे।
मदिरालय
इन जगहों पर अपराधी तामसिक और नकारात्मक किस्म के लोगों का आवाजाही अधिक होता है। इससे घर में संकट की बादल कभी भी मंडरा सकते हैं। इसी के साथ ही जुआ घर जगह सट्टा सकता खेला जाता है। मांस मछली की दुकान ,शोर मचाने वाली फैक्ट्री, ऑटो गैराज , पत्थर तरसने वाली दुकान , यंत्र निर्माण का कार्य ,फर्नीचर आदि बनाने का कार्य करने वाला दुकान नहीं होनी चाहिए। संगीत शाला और नृत्य शाला से भी मानसिक भंग होता है। हालाँकि गतिविधि ज्यादा परेशान करने वाली नहीं होती।
नाला
घर के सामने गंदा नाला भी आपके भीतर नकारात्मक भाव पैदा करता है जिससे भविष्य भी अच्छा नहीं बनता ,तरक्की रुक जाती है।
मंदिर
यह भी कहते हैं घर के एकदम मंदिर के पास नहीं होना चाहिए । मंदिरकी छाया जितनी दूर हो तक जाती है उसके बाद ही घर हो तो चलेगा।