मटका पुराना होकर नहीं कर ठंडा पानी तो ये हैक्स है बड़े कमाल के जिसे आपके मटके का पानी हो जायेगा एकदम CHILL

Saroj Kanwar
4 Min Read

गर्मी में मौसम के मटके का ठंडा पानी के लिए मिल जाए तो प्यासी ही नहीं bujhti आत्मा bhi tript हो जाती है। यही वजह है की पानी के लिए बहुत सारे लोगों घर में मटका लेकर जाते हैं। लेकिन अक्सर होता है कि महीने डेढ़ महीने तक ठंडा पानी देने के बाद मटका पानी की ठंडा करना बंद कर देता है। लोग इसे फिर फेंक देते हैं या तो नया मटका खरीदते हैं या फिर दोबारा फ्रिज में ही पानी ठंडा कर पीने लगते हैं। लेकिन आपको बता दें कि बहुत सारे लोगों की समस्या का भी कमाल का समाधान मौजूद है । बस इन घरेलू उपाय से आपका पुराना मटका फिर से ठंडा पानी देने लगेगा।

इसके अंदर से हाथ डालकर या साबुन ,सर्फ लगाकर साफ मत करना

नोएडा सेक्टर 34 से मटका बनाकर बेचने वाले रामबाबू कहते हैं की बहुत सारे लोग मटका खरीद कर ले जाते हैं उनमें कई ऐसे लोग होते है जो बताते है की पुराने मटके में पानी ठंडा करना बंद कर दिया इसलिए दूसरा मटका खरीदने आये है हो जाएगी । इसलिए जब वे मटका बेचते हैं तो खरीदारों को एक सलाह जरूर देते है की मटके को अच्छी तरह से साफ करके पानी भरना। लेकिन कभी भी इसके अंदर हाथ मत डालना। इसके अंदर से हाथ डालकर या साबुन ,सर्फ लगाकर साफ मत करना। इसे सिर्फ पानी से धोना है। वैसे ज्यादा मटको में आजकल टोंटी लगी रहती है लेकिन अगर आपके मटकी में टोटी नहीं लगी है लगी है तो स्टील का हैंडल वाला बर्तन पिने के लिए इस्तेमाल करना।

हालाँकि इन सलाहों के बावजूद अगर आपका पुराना मटका पानी ठंडा नहीं कर रहा है तो उसे फेंको मत। आज हम आपको ऐसे दो कमाल के हैक्स बताने जा रहे हैं जो आपके में नए मटके से भी ज्यादा ठंडा पानी रखेंगे ।

पहली ट्रिक

पुराने मटके को ले साफ करने वाले नए स्‍कॉच ब्राइट में, में जिसे कभी डिटर्जेंट या साबुन नहीं लगाये। उसे नमक रखकर मटकी को बाहर से रगड़कर साफ करें। थोड़ा नमक मटके के अंदर डाल दे अंदर हाथ ना डालें अच्छे से मिक्स करके होल्स सुख जाए और उसे थोड़ा धो ले । बता दे की मटके में छोटे-छोटे छेद होते हैं जो पुराना होने पर बंद होने लगते हैं और इवेपोरेशन के लिए पर्याप्त जगह नहीं मिल पाती और मटके के अंदर का पानी ठंडा नहीं हो पात। होल्स खुलने से मटके के बाहर और अंदर की हवा मिलेगी और फिर मटका दोबारा ठंडा करने के लिए तैयार हो जाएगा।

दूसरी ट्रिक

मटके को ठंडा करने की दूसरी ट्रिक काफी असरदार होने वाली है। आप अपने पुराने मटके को साफ करने के बाद एक तरफ रख दे। फिर कूलर को लगाने वाले घास को लेकर उसे मटके के ऊपर चारों तरफ से ढककर धागे से कवर करते हुए बांध दे। इससे मटके के होल्स भी खुले रहते हैं और घास का गीलापन भी मटके को मिलेगा फिर घास को एक-दो दिन में थोड़ा गिला करते रहें। इससे आपको पुराना मटका नए से भी ज्यादा ठंडा पानी देने लगेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *