निम्बू के पेड़ को ज्यादा फलदार बनाने के लिए अपना यह हंड्रेड परसेंट रिजल्ट देने वाला फार्मूला , नींबू के पेड़ से लगातार फूल झड़ने की दिक्कत का सामना कर रहे लोगों के लिए आज हम खास टिप्स लेकर आए हैं । जिससे पेड़ फूलों से लद जायेंगे। आइये इसके बारे में विस्तार से बताते है।
सही उर्वरक और पोषण दे
हर 3-4 महीने में अच्छी सड़ी हुई गोबर डालें। एनपीके 10:26:26: फल आने से पहले 100-150 ग्राम प्रति पेड़ डालें। 15 दिनों में एक बार जिंक सल्फेट या फेरस सल्फेट में 5 ग्राम प्रति लीटर पानी का छिड़काव करें। 50 से 100 ग्राम डीएपी और 50 ग्राम पोटाश प्रति पेड़ डालें।
पानी सही मात्रा में दें
निम्बू के पेड़ में गर्मियों चार-पांच 4 से 5 दिन में एक बार पानी दे। सर्दियों में 7 से 10 दिन में एक बार पानी दे। फूल और फल बनने के समय पानी की कमी न होने दे।
सही छटाई करें
नींबू के पेड़ की सूखी ,कमजोर और अंदर की तरफ बढ़ रही टहनियों को हटा दे। पेड़ को हवादार रोशनी युक्त रखे। जनवरी-फरवरी में हल्की छंटाई करे ताकि की नई फूल और फल अच्छे आए।
फल और फुल गिरने से बचाए
नींबू के पेड़ पर आपको 2 ग्राम बोरेक्स प्रति लीटर पानी में मिलाकर फूल आने से पहले छिड़काव करें । पीले पत्तों के लिए आप आपको 5 ग्राम मैग्नीशियम सल्फेट प्रति लीटर पानी में मिलाकर छिड़के।
कीट और रोग नियंत्रण
तेला और माही मक्खी के लिए नीम तेल को 5 मिली/लीटर का छिड़काव करें। दीमक और जड़ समस्या के लिए क्लोरोपाइरीफॉस को 2 मिली/लीटर पानी में मिलाकर डाले। फंफूद रोग के लिए कॉपर ऑक्सीक्लोराइड को 3 ग्राम लीटर मिलाकर पानी में इसका छिड़काव करें।
फल आने के लिए खास टिप्स
पानी की मात्रा थोड़ी कम कर दें ताकि पेड़ को स्ट्रेस मिले और ज्यादा फूल आएं। पोटाश और सल्फर की मात्रा बढ़ाएं, इससे फूल और फल ज्यादा लगेंगे। अगर ये सारे उपाय सही से अपनाए जाएं, तो आपका नींबू का पौधा ढेर सारे फलों से लद जाएगा।