दाद ,खाज , खुजली एक स्किन इंफेक्शन है। जिससे गर्मियों में कई लोग परेशान रहते हैं। अगर आप भी हाथ पैर या प्राइवेट पार्ट्स में होने वाली खुजली या दाद से तंग आ गए हैंआ गए हैं तो घरेलू नुस्खे की मदद से छुटकारा पाने चाहते है तो हमें यहां इसे दूर करने के लिए कुछ उपाय लिखा है। घर पर मौजूद हल्दी , निम्बू , टमाटर आपको इस समस्या से निजात दिलाएंगे। यहां जाने कैसे
मुल्तानी मिट्टी
दाद वाली जगह पर मुल्तानी मिटटी लगाने से खुजली और रेडनेस से राहत मिलती है। इसके लिए एक चम्मच मुल्तानी मुल्तानी मिट्टी में कुछ बून्द गुलाब जल मिला और उसे एरिया पर लगा ले। जब सुख जाए तो उसे ठंडे पानी से धो ले।
गेंदे के फूल
कम ही लोग जानते हैं की गेंदे के फूल दाद की इलाज के लिए काफी फायदेमंद माने जाते हैं। आपको इसका पेस्ट बनाकर दर्द वाली जगह पर लगा ले और सूखने दे। आपको बता दे गेंदे के फूलों में एंटी एलर्जी और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है तो स्किन से जुड़ी कई समस्याओं का इलाज कर सकती है।
नींबू और टमाटर
दाद से राहत दिलाने के लिए टमाटर और नींबू का भी उपयोग भी काफी असरदार है। इसके लिए आपको दोनों के रस को निकाल लेना है और उसमें इमली के बीजों के पाउडर को मिलाकर दाद वाली जगह पर लगा लेना है । यकीन मानिये इससे आपके दाद फैलने से तो रुकेगा साथी धीरे-धीरे गायब होने लगेगा।
कपूर और नारियल तेल
कपूर नारियल तेल में भी आप दाद ,खाज और खुजली से छुटकारा पा सकते हैं। बता दे इसके लिए आपको कपूर को पीसकर इसमें नारियल तेल मिलाना है और फिर दाद वाली जगह पर लगा लेना है।