कार में लगने वाली ऐसी दुर्घटनाओं के दौरान देखा गया है इसके साथ ही गाड़ी के अंदर सवार लोगो की भी मौत हो जाती है। समय पर सही फैसला नहीं लेने के चलते गाड़ी में आग लगने से बड़ा हादसा हो जाता है। इसके साथ ही गाड़ी के अंदर सवार लोगों की भी मौत हो जाती है। यहां जानते हैं कार में आग लगेके बाद अपनी जान बचाने के लिए आपको क्या करना चाहिए ।
कार में आग लगते ही करे ये काम
आज के समय में सड़कों पर चलती कार में अचानक आग लगने की घटना बढ़ गई है। इसमें से कई घटनाएं एक्सीडेंट के बाद होती है। अगर आपकी कार में भी इस तरह की आग लगती है तो सबसे पहले इंजन को बंद कर दे । इसके साथ कार की चाबी भी निकाल ले ऐसा करने से कार में आग फैलने के चांस कम हो जाते हैं।
कार किनारे खड़े करें अगर आपकी इच्छा का चलती कर में आग लग जाए टॉस तुरंत सड़क के किनारे पर रोके और उसे बाहर निकल जाए। अगर आपके कार का दरवाजा नहीं खुल रहा है तो शिशु को तोड़कर बाहर निकले और जितना हो सके गाड़ी से उतनी दूर चल जाए।
फायर ब्रिगेड को कॉल करे
कार से बाहर निकालने के बाद आपको कार में लगी आग को बचाने के लिए तुरंत फायर ब्रिगेड को कॉल करना चाहिए । इसके साथ ही एम्बुलेंस को बुला ले ताकि अगर कोई इससे घायल हुआ है तो उसे अस्पताल भेजा जा सके।
कार में आग लगने पर बिल्कुल ना करें ये काम
अगर आपकी कार में आग लग जाए तो आपको बहुत ही सूझबूझ के साथ काम लेना चाहिए। कार में आग लगने के बाद बोनट के खोलने की कोशिश ना करें। ऐसा करने से आग और भी ज्यादा फैल जाती है साथ ही गाड़ी में ब्लास्ट होने का खतरा भी बढ़ सकता है।
कार में रखें ये चीजें
मौसम कोई भी अपनी कार में कुछ चीजों का हमेशा रखना चाहिए जिसमें चाकू या पैनी चीजे जोआपकी सीट बेल को काटने के काम आए। इसके साथ ही कार में हथोड़ा भी रखें। अगर आप उसमे फंस जाए तो उसका शीशा तोड़कर उसे बाहर निकाले l