आपने यह कहावत तो जरूर सुनी होगीं की बूंद-बूंद पानी से घड़ा भरता है आज हम आपको ऐसी ही कहावत को लेकर निवेश के नियम के नियम लागू करके बताएंगे की किस प्रकार से आप छोटी छोटी निवेश सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में तैयार कर सकते हैं। आज हम आपको बताने वाले है, सुकन्या समृद्धि योजना के बारे में ।
जिसके तहत आप निवेश करके एक शानदार और बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं। यह सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों के लिए चलाई जा रही है । आज हम आपको बताएंगे की किस प्रकार से आप इस सुकन्या समृद्धि योजना में हर महीने 200 से ₹400 या फिर ₹600 जमा करके कितना फंड जमा कर सकते हैं ।
अगर आपके घर में बेटियां हैं और और आप सुकन्या समृद्धि योजना के तहत खाता खुलवा रहे हैं तो आप लिए सभी के बता दें की सुकन्या समृद्धि योजना में कितना पैसा निवेश करने पर कितने रुपए का फंड प्राप्त होता है यहां जानते हैं विस्तार से।
सुकन्या समृद्धि योजना का मुख्य रूप से सरकार की तरफ से चलाया जाता है। यह सुकन्या समृद्धि योजना बेटियों की भविष्य को सुधारने के लिए चलाई गई सुकन्या है। समृद्धि योजना में सालाना आधार पर कम से कम ₹10 का निवेश करते हुए अधिकतम डेढ़ लाख रुपए तक निवेश कर सकते हैं इसके साथ ही अगर आपकी बेटी है तो 10 साल की उम्र तक अपनी बेटी के सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोल सकते हैं।
200 रूपये का निवेश करने पर
अगर आप हर महीने से करने समय 200 का निवेश करते हैं तो आप 1 साल में 2400 का निवेश करेंगे वहीं अगर 15 साल की बात करें तो आपको 15 साल पूरे होने का 36000 का निवेश करना होगा। अगर हम ब्याज की बात करें तो आपको ब्याज के तौर पर 74,841 मिलेंगे । वहीं मैच्योरिटी की बात करते 1,10,841 मिलेंगे।
हर महीने ₹400 निवेश पर रिटर्न
इस सुकन्या समृद्धि योजना के तहत अगर आप हर महीने ₹400 का निवेश करते हैं। तो आप सालाना आधार पर 48 रुपए का निवेश करेंगे। और वहीं अगर बात करें 15 साल के जमा अमाउंट की तो आपको 72,000 हजार रुपए का निवेश करना होग। वही हम अगर इंटरेस्ट रेट के मामले में बात करें तो आपको 1,49,682 रुपए इंटरेस्ट के तौर पर मिलेंग। और मैच्योरिटी के समय में आपको 2,21,682 रुपए मिलेंग।