अगर आप किसान है और आपको अपने खेतो की सिंचाई के लिए 3 एचपी सोलर वाटर पंप लगवाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में सोलर वाटर पंप के साथ इनवर्टर एवं पैनल की सभी जानकारी देने वाले है। कहीं जगहों पर तो बिजली का कनेक्शन नहीं होता है इसलिए वहां पर सोलर वाटर पंप लगाना पड़ता है जिससे किसान बड़ी आसानी से अपने खेतों की सिंचाई कर सकते हैं।
वैसे सोलर वाटर पंप सोलर पैनल लगवाने में खर्च थोड़ा ज्यादा लगता है लेकिन एक ही बार खर्च करके कई साल तक पैनल से बिजली बनाने के काम किया जा सकता है। 3 एचपी सोलर वाटर पंप सिस्टम को सिस्टम को वही किसान लगवाते हैं जिनके खेतों में बिजली का कनेक्शन नहीं होता है या एक बार फिर पैसा खर्च करके कई सालों तक मुफ्त में बिजली पाना चाहते हैं। सोलर वाटर पंप के लिए जो भी सोलर पैनल लगते हैं उनके मैन्युफैक्चरिंग का वारंटी 20 से 25 साल की होती है। एक बार पैसा खर्च करो और कई सालों तक सिंचाई करते रहो।
3 एचपी सोलर वाटर पंप
आपको बता दें कि वाटर पंप AC में भी आते हैं और DC में भी आते हैं लेकिन अगर आप सोलर पैनल पंप को चलाना चाहते हैं तो फिर डीसी सोलर पंप लेना होगा। वैसे ये थोड़ा महंगा है पर सोलर पैनल से में चलने के लिए सही बिल्कुल रहेगा।
3 एचपी के लिए कितना लगेगा
आप एक बात बाद हमेशा याद रखें जितना हॉर्स पावर का मोटर है उतना किलो वाट का सोलर पैनल कम से कम लगाना होगा। यहां पर 3 एचपी सोलर वाटर पंप है जो इसके लिए हमें चाहिए डबल सोलर पैनल की आवश्यकता होगी। इसे हम 3000 वॉट भी बोल सकते हैं। अब 3kw पूरा करने के लिए आपको 335 वाट के 10 पैनल खरीदने होंगे । 10 पैनल कुल मिलाकर 3350 वॉट बन जाएगा। इससे आपको 3 एचपी सोलर वाटर पंप चल जाएगा।
BFD INVERTR
आपके पास डीएफडी इनवर्टर भी होना चाहिए क्योंकि पैनल से आ रहे हैं ऊर्जा को कंट्रोल करके सुचारू रूप से मोटर में भेजेगा। यह इनवर्टर भी 3v KW के हिसाब से ही होना चाहिए।
कितना खर्चा होगा
सोलर पैनल और सोलर वाटर पम्प एवं इन्वर्टर के खर्चे का कोई हिसाब नहीं होता है। ये अलग अलग कम्पनियो और अलग अलग
समय के साथ कम या ज्यादा हो सकते है ।