Hero Xtreme 160R 4V गाड़ी हुयी लॉन्च ,लोग हुए इसके लुक के दीवाने

Saroj Kanwar
2 Min Read

हीरो मोटोकॉर्प ने दावा किया है की रफ्तार में इनकी द्वारा लांच की गई हीरो एक्सट्रीम 160R अपने सेगमेंट में अभी तक की फास्ट बाइक होने वाली है। इसी के साथ हीरो ने इसकी कीमत को भी बता दिया है। इनकी यह बाइक 1 पॉइंट 27 लाख रुपए दी जा रही है।

हीरो द्वारा दी जा रही इस बाइक में आपको स्टैंडर्ड कनेक्ट और pro 3 में वेरिएंट में पेश की जा रही है। यदि आपको भी यह बाइक पसंद है तो इसे ऑनलाइन या official hero dealership के जरिए आप इसे बुक कर सकते हैं। हम बता दे इस बाइक की डिलीवरी जुलाई की सेकंड वीक से शुरू हो जाएगी।

हम आपको बता दें कि इस बाइक में स्टैंडर्ड वेरिएंट की कीमत 1,27,300 connected varient की 1,32,800 ,प्रो वेरिएंट की 1 लाख 36500 रूपये बताई जा रही है ।

एक्सट्रीम 160R 4V का इंजन-

आपको बता दे की इस बाइक में आपको 163.2 सीसी का नया इंजन दिया जा रहा है। इसके साथ आपको फोर स्टॉक ,एयर कूल्ड का वॉल्व इंजन भी कंपनी द्वारा दिया जा रहा है।
हम आपको बता दे की तह बाइक 85000 आरपीएम पर 16.2 ps की पावर और 6600 आरपीएम पर 14.6 nm का टॉर्क जनरेट कर सकते हैं आपको यह भी जान लेना चाहिए इंजन 5 स्पिन गियर बॉक्स से जोड़ागया है।
आपको जान लेना चाहिए की बॉक्स टाइप स्विंग आर्म के साथ इस बाइक को ट्यूबलर अंडरबोन डायमंड टाइप फ्रेम के हिसाब से बनाया गय है ।
आपको बता दे की 2V वाले इंजन में 15.2PS का पॉवर और 14Nm का टार्क जेनरेट मिलता है ।


Hero Xtreme 160R 2023 aditional features:-


यह बाइक आपको अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स के डिजाइन के साथ मिलता है । कंपनी ने ध्यान में रखते हुए इसके रियर में प्रीलोड-एडजस्टेबल मोनो-शॉक यूनिट भी उप्लबध करवा दिया है ।
Hero ने safety के लिए दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक उप्लबध करवा दिए हैं और इसी के साथ इसमें आपको सिंगल चैनल ABS भी दिया गया है ।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *