भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के लिए समय अच्छा नहीं चल रहा है। आईपीएल-2024 में पहली बार मुंबई इंडियंस की कप्तानी करते हुए पांड्या को मैदान के अंदर और बाहर काफी कुछ सहना पड़ा। T20 वर्ल्ड कप में उन्होंने बल्ले और गेंद के शानदार खेल दिखाया और टीम को ख़िताब दिलाने के लिए रोहित शर्मा की t20 से संन्यास लेने के बाद वह कप्तानी की दावेदार थे। लेकिन उनके हिस्सा कप्तानी की नहीं आई ,बल्कि उप कप्तानी भी चली गयी।
हम आपको बताते हैं कि पांडे की नेटवर्थ कितनी है
बीसीसीआई ने गुरुवार को जब श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया के ऐलान किया तो पांडे टीम में तो थे लेकिन उनके हिस्से में कप्तानी थी और न हीं उप कप्तानी। गुरुवार कप ही उन्होंने महीनो से चल रही अटकलों पर विराम लगा फिया है और नताशा स्टेनकोविक के साथ तलाक का एलान कर दिया। इसी के साथये खबरे भी तैरने- लगी है की तलाक के बाद पांडे नताशा को एलिमनी में कितने रुपए देंगे। इस पर अभी स्थिति साफ नहीं हुई है। लेकिन हम आपको बताते हैं कि पांडे की नेटवर्थ कितनी है।
BCCI उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए देता है
हार्दिक पांड्या आईपीएल ,विज्ञापन, बीसीसीआई से जमकर पैसे कमाते हैं BCCI उन्हें सालाना 5 करोड़ रुपए देता है इसके अलावा टीम से खेलने के दौरान मिलने वाली मैच की फीस जो अलग अलग फरंट के हिसाब से अलग-अलग होती है। वनडे मैच के लिए 6 लाख और ः२ ,0 मैच के लिए ₹300000 मिलते हैं। आईपीएल वनडे हर साल 15 करोड रुपए कमाते हैं। इसके अलावा ब्रांड एंबेसडर एड ,फिल्म में भी पंड्या करोड़ो रुपए की कमाई करते है। अनुमान के मुताबिक पांडे के नेटवर्थ इस 91 करोड रुपए है। इस निश्चित तौर पर अगले कुछ महीनो में बढ़ाने वाली है।
हार्दिक के पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी है
हार्दिक के पास अच्छी खासी प्रॉपर्टी है वडोदरा में उनके पास कुल 6000 स्क्वायर फीट का आलीशान पेंटहाउस है । इस पेंट हाउस की कीमत तकरीबन 3.6 करोड रुपए है। पांडे के पास 30 करोड़ का घर बनाया। हालांकि इसमें भाई कुणाल का भी हिस्सा है पांडे के पास कई तरह की लग्जरी कारे है। उनके पास ऑडी ए6, लैम्बॉर्गिनी, रेंज रोवर, मर्सिडीज, रोल्स रॉयस, पोर्शे जैसी कारें हैं। अब हार्दिक और नताशा का तलाक हो गया है ऐसे में हार्दिक पांड्या ने नेटवर्थ में कमी आएगी। क्योंकि उन्हें एलिमनी के तौर पर नताशा को कुछ देना होगा। 1 इंटरव्यू में हार्दिक ने कहा था कि उन्होंने जो भी खरीदा वह सब अपनी मां के नाम पर खरीदा है। ऐसे में एलिमनी के तौर पर उनके पास से ज्यादा कुछ जाए इसकी संभावना कम ही है।