अक्सरहम बुजुर्गो से सुनते आ रही है की गुरुवार के दिन बाल नहीं कटवाने चाहिए। लेकिन इन चीजों को हर कोई पुराने लोगों की कहीसुनी सुनकर नजर अंदाज कर जाता है। लेकिन यह पुरानी बातें ही हमारे जीवन में गहरा प्रभाव डालने का काम करती है। आप भी कम समय और दिन के हिसाब से करते हैं किसी जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं और नकारात्मकता दूर होती है। ऐसी ही कुछ बातें वृंदावन के फेमस संत परमानंद जी महाराज ने बताई जिसमें उन्होंने बताया कि किस दिन बाल कटवाना शुभ होता है किस दिन बाल नाखून दादी कटवाने से आपके सामने समस्या खड़ी हो सकती है।
रविवार के दिन
अक्सर लोग छुट्टी के दिन यानी रविवार की नाइ दुकान वालों दाढ़ी मूछ कटवाने पहुंच जाते है जो आपको घातक परिणाम देते है रविवार के दिन रविवार के दिन दाढ़ी या नाखून कटवाने से बुद्धि धन, यश और कीर्ति की हानि होती है। इसलिए आपको रविवार के दिन बाल को भूलकर भी नहीं कटवाए।
सोमवार का दिन
प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार, सोमवार के दिन बाल कटवाने ,दाढ़ी बनाने ,नाखून कटवाने से जीवन में कहीं आर्थिक संकट आ सकते है इसलिए सोमवार के दिन भी भूल से भी बाल नहीं कटवाने चाहिए। खासकरशिव उपासको को इस दिन ऐसा करने से बचना चाहिए।
मंगलवार और शनिवार के दिन
मंगलवार शनिवार के दिन नाखून काटना और दाढ़ी बनवाना सही नहीं माना गया। इस दिन करने से अकाल मृत्यु के योग बनते हैं। कहते कि मंगलवार के दिनहनुमान जी का दिन होते हैं वह शनिवार को शनि देव की पूजा होती है इसलिए दो दिन में बाल कटवाने से आपको बचना चाहिए ।
बुधवार और शुक्रवार
प्रेमानंद सागर महाराज के अनुसार बुधवार और शुक्रवार का दिन बाल कटवाने के लिए सही माना गया हैं,. इस दिन आप सारी चीज को करने से लाभ, यश और उन्नति प्राप्त होती है।