देशभर में सोने में ज्यादातर निवेश व खरीददारी किसी खास त्योहार या फिर किसी खास मौके पर किया जाता है। वैसे तो सोने चांदी की डिमांड पूरा साल बरकरार रहती है। लेकिन शादियों की सीजन में उनकी डिमांड और भावो में तगड़ी रफ्तार देखी जाती है। आज 12 फरवरी को खास तौर पर सोने की कीमत में पिछले कुछ समय में तुलना में की 31% से भी ज्यादा की बढ़ौतरी के साथ नया रिकॉर्ड बना डाला है।
एक्सपर्ट्स के अनुसार ,आगामी दिनों में सोने चांदी की बढ़ती की कीमत में नया रिकॉर्ड कायम करने वाली है। सोने के दाम आज सातवे आसमान पर है। वहीं चांदी की कीमतों में आज नरमी दर्ज की गयी है। सोने में एक साल एक साल में 31% से ज्यादा का इजाफा हुआ है। इस समय में सोना अपने उच्चतम स्तर पर है । सोने की कीमतों में लगातार तेजी को देखते हुए एक्सपोर्ट का कहना है कि इसमें बढ़ोतरी से ग्राहकों को आगामी दिनों में भी कीमतों से राहत नहीं मिलने वाली है।
इस वजह से बढ़ रहे हैं सोने के दाम
एक्सपर्ट्स के अनुसार ,की शुरुआत से अब तक जयपुर में सोने की कीमत में 7% से ज्यादा बढ़ गए। 7% यानी कि सोने की रेट में 5,600 रूपये प्रति 10 ग्राम पर तेजी देखी गई। पिछले कुछ महीने की रिकॉर्ड को देखे तो पिछले 6 महीने में सोने की कीमत में 20% की तेजीदेखि गई है। इस बढ़ती तेजी को देखते हुए एक्सपर्ट्स ने कहा की अंतरराष्ट्रीय बाजार में सुरक्षित निवेश के लिए सोने की खरीदारी में खूब इजाफा हो रहा है। क्योंकि देशभर में सोने की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार के उतार-चढ़ाव से तय होती हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने के दाम हाई लेवल पर हैं, इस वजह से सोने की कीमतों ने रफ्तार पकड़ी हुई है।
इतना हो गया अब एक तोले का रेट
पिछले कई दिनों के उतार-चढ़ाव के बाद आज 12 फरवरी को सोना और चांदी की कीमतों में मिला-जुला असर देखने को मिला है। आज 12 फरवरी को देशभर में शुद्ध सोने की कीमतों में (24 carat gold price) 500 रुपए की बढ़ोतरी हुई है, जिसके बाद ये सर्राफा बाजार में 88,200 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव से बिक रहा है।