गौतम गंभीर की कोचिंग में चैंपियन ट्रॉफी का सपना देख टीम टीम इंडिया के सवालों के घेरे में आ गयी।श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में भारत के हाथों से मैच जीत फिसल गई। इसके बाद दूसरे वनडे में शर्मनाक हार ने गंभीर की कोचिंग पर सवालों बौछार लगा दी। अब सीरीज हारने का धब्बा लगने से पहले गंभीर से सभी प्लेइंग-XI में बदलाव की आस लगाए बैठे हैं। टीम इंडिया की बल्लेबाजी पर सहायक कोच अभिषेक नायर ने भी चुप्पी तोड़ दी है।
तीनों में किस खिलाड़ी को गंभीर प्लेयिंग 11 से से बाहर बिठाते हैं
पहले वनडे की तुलना में दूसरे मुकाबले में मिडिल आर्डर की बेटिंग पोजीशन में बदलाव देखने को मिला था। चौथे नंबर पर बैटिंग करने आए दुबे खाता भी नहीं खोल सके। वही केएल राहुल ने उम्मीदों पर फिर पानी फेर दिया। राहुल बिना खाता पेवेलियन लौट हए। वही जब श्रेयस का नम्बर आया तो वो भी 7 ही रन बना सके।अब देखना है की इन तीनों में किस खिलाड़ी को गंभीर प्लेयिंग 11 से से बाहर बिठाते हैं।
उन चीजों में फोकस करना होगा जब सुधार करने की आवश्यकता है
अभिषेक नायर ने बेटिंग पोजीशन को लेकर कहा , उन चीजों में फोकस करना होगा जब सुधार करने की आवश्यकता है। सोचना होगा की लगातार दूसरे मैच में ऐसा क्यों हुआ। पहले मैच में कुछ हद तक हम पार्टनरशिप बनाने में कामयाब हुए थे लेकिन इस मैच में लगातार विकेट गिरे है। मेरा मानना है बैटिंग पोजीशन तब मायने रखती है जब आप अलग चरणों में खेल रहे हों। हमने बीच की ओवर में विकेट गंवाए। इस दौरान मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज केक्रीज पर होते हैं। मेरा मानना है यदि मिडिल ऑर्डर बैट्समैन यदि बल्लेबाजी कर रहा है तो यह फैसला ठीक था।
केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच कंपटीशन की चर्चा थी
चेम्पियस ट्रॉफी 2025 के लिए केएल राहुल और ऋषभ पंत के बीच कंपटीशन की चर्चा थी । पहले 2 वनडे मैच में के एल राहुल उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे। ऐसे में यदि फिटनेस समस्या नहीं रही तो गौतम गंभीर और कप्तान रोहित शर्मा पंत लेना चाहेंगे। पंत की वनडे में वापसी मिडिल ऑर्डर में टीम इंडिया के लिए बहुमूल्य साबित हो सकती है। इंडिया करो या मरो मुकाबले में 7 अगस्त को उतरेगी।