न्यूजीलैंड के खिलाफ गौतम गंभीर करवा सकते है इस तगड़े खिलाड़ी की एंट्री ,ये खिलाड़ी हो सकता है बाहर

Saroj Kanwar
3 Min Read

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल 9 मार्च को दुबई में खेला जाएगा। भारत के अलावा न्यूजीलैंड की टीम ने इस टूर्नामेंट फाइनल में जगह पक्की कर ली है भारतीय टीम के लिए मैच बहुत महत्वपूर्ण है , क्योंकि पिछली बार आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के सामने शिखशत झेलनी पड़ी थी। अब ऐसे में भारतीय टीम इस मैच को हर हाल में अपना नाम करना चाहेगी।

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया1 बदलाव कर सकती है

न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मैच के लिए टीम इंडिया1 बदलाव कर सकती है। भारतीय टीम इस दौरान अपने सबसे बड़े मैच विनर को बाहर का रास्ता दिखा करके उसकी जगह का ऑलराउंडर खिलाड़ी को मौका दे सकती है। आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मैच से पहले कुलदीप यादव को लगातार भारतीय टीम में मौका दिया जा रहा है। लेकिन उनके प्रदर्शन इस दौरान कुछ खास नहीं रहा।

कुलदीप यादव को फाइनल मैच से बाहर रखा जा सकता है

पाकिस्तान के खिलाफ मैच में बस उनका प्रदर्शन शानदार था इसके अलावा वह कुछ खास नहीं कर सके। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ 9 ओवर में 40 रन खर्च करके तीन विकेट लिए थे। वहीं बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कुलदीप यादव ने 10 ओवर में 43 रन खर्च किए थे लेकिन इस दौरान उनकी विकेट का खाता खाली रहा। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव ने 9.3 ओवर में 56 रन देकर 2 विकेट झटके थे वहीं सेमीफाइनल में कुलदीप यादव ने 8 ओवर में 44 रन खर्च किए गए विकेट नहीं ले सके। ऐसे में कुलदीप यादव को फाइनल मैच से बाहर रखा जा सकता है।

गौतम गंभीर फाइनल में बड़ी चाल चलते हुए वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं

कुलदीप यादव की जगह भारतीय टीम की प्लेइंग 11 में वॉशिंगटन सुंदर को मौका दिया जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर बाएं हाथ के स्पिनर गेंदबाज है। इसके अलावा तो कीवी टीम के लिए सबसे घातक गेंदबाज कुलदीप यादव कीजगह गौतम गंभीर फाइनल में बड़ी चाल चलते हुए वाशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में मौका दे सकते हैं।
वाशिंगटन सुंदर ने 54 मैचों की 52 पारियों में 48 विकेट झटके हैं। वहीं वाशिंगटन सुंदर ने बल्ले से भी इस दौरान 22 पारियों में 193 रन बनाए हैं।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *