ट्रेन हादसे के बीच शादी टूटने से लेकर 14 ऑपरेशन ,लेकिन हिम्मत से फिर भी बन गयी आईएएस ,यहां जाने प्रीति बेनीवाल की स्टोरी

Saroj Kanwar
4 Min Read

यूपीएससी को पूरे भारत की सबसे कठिन परीक्षा में से एक माना जाता है। हर युवा का सपना होता है कि वो इस परीक्षा को पास करें और भारत को लोकतंत्र की बागडोर संभाले। लेकिन सिविल सेवा की परीक्षा पास करना इतना आसान नहीं है। युवा कई सालों तक परीक्षा की तैयारी करते हुए दिन रात मेहनत करके सफलता के शिखर पर पहुंचते है आज हम आपको इस प्रीति बेनीवाल की सफलता की सब कहानी बताने जा रहे हैं। जो बेहद खास है। उन्होंने अपने जीवन में कई उतार-चढ़ाव का सामना किया है फिर भी उन्होंने अपनी मंजिल को हासिल करने के लिए खूब मेहनत की। प्रति बेनीवाल ने यह साबित कर दिखाया कि इंसान की हौसले अगर मजबूत हो तो कठिन से कठिन चुनौती को भी पार किया जा सकता है।

आईएएस प्रीति बेनीवाल की शिक्षा

प्रीति बेनीवाल हरियाणा की डुपेडी गांव के रहने वाली है। प्रीति बेनीवाल के पिता सुरेश कुमार थर्मल प्लांट पानीपत में कार्यरत थे और उनकी मां बबी आंगनवाड़ी में काम करती थी। प्रीति बेनीवाल ने अपने प्रारंभिक शिक्षा अपने पड़ोस के गांव फाफदाना के एक निजी स्कूल से हासिल की है। इसके बाद उन्होंने अपने पानीपत से कक्षा दसवीं की परीक्षा पास की उत्कृष्ट ग्रेड प्राप्त किये। फिर उन्होंने मतलौडा से अपनी 12वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी की जिसके बाद उन्होंने इस राणा कॉलेज से बीटेक औरएम.टेक ऑनर्स से डिग्री हासिल की। एम् टेक के बाद प्रीति 2013 में ग्रामीण बैंक में क्लर्क का पद प्राप्त किया उन्होंने बहादुरगढ़ में 2013 से 2016 तक अपनी सेवाएं दी है। हालाँकि इस दौरान वह सरकारी सेवाओं की भी तैयारी कर रही थी। FCI में असिस्टेंट जनरल-2 के पद पर हो गया। यहां भी उन्होंने कुछ सालों तक काम किया और सरकारी नौकरी की तैयारी जारी रखी।

प्रति बेनीवाल की जिंदगी में साल 2016 में बड़ा मोड़ आया। वह एफसीआई विभागीय में विभागीय पदोन्नति के लिए गाजियाबाद में एक परीक्षा देने के लिए ट्रेन से सफर कर रही थी इस दौरान उनके साथ काफी बड़ा दुर्घटना का शिकार हो गयी। गाजियाबाद रेलवे स्टेशन में अचानक उनका पैर पीसला और ट्रेन के सामने जा गिरी। इस हादसे के बाद प्रीति को 14 सर्जरी से गुजरना पड़ा ।

उन्होंने एक साल तक बेड रेस्ट करना पड़ा। वीडियो रिपोर्ट के अनुसार ,प्रीति इस हादसे का शिकार हुई तो उनके पति और ससुराल पक्ष के लोगों ने उसी हालत में छोड़ दिया। इस भयानक घटना के बाद उनके पति और ससुराल वालों ने उनसे तोड़ लिया उनकी शादी टूट गईइस हादसे से वह पूरी तरह टूट गई लेकिन इसके बावजूद भी उन्होंने हार नहीं मानी, बल्कि एक आईएएस अधिकारी बनने का फैसला लिया। वह दिन-रात कड़ी मेहनत कर सिविल सेवा की परीक्षा की तैयारी में जुटी रहीं।

हालातों से लड़कर बनीं IAS


प्रीति बेनीवाल के जीवन में जो परिस्थितियां आईं, ऐसे में बहुत से लोग अपनी किस्मत को कोसने के अलावा और कुछ नहीं कर पाते। लेकिन प्रीति ने इनसे लड़ने का फैसला किया और वह लड़ी भी और जीती भी। प्रीति बेनीवाल दो बार असफल हुईं। लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी कोशिश जारी रखी। आखिरकार 2020 में उन्हें सफलता हासिल हुई और उन्होंने यूपीएससी पास कर लिया। उन्होंने साल 2020 में ऑल इंडिया 754वीं रैंक हासिल कर आईएएस अधिकारी का पद हासिल किया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *