अभी निपटा ले बैंक से जुड़े काम ,पड़ने वाली है चार दिनों के लिए छुट्टी

Saroj Kanwar
3 Min Read

अगर आपका भी बैंक से रिलेटेड जरूरी काम है तो उसे जल्द से जल्द पूरा कर ले क्योंकि जल्दी बैंकों में लगातार चार दिन की छुट्टी होने वाली है। आपको बता दे की जून के महीना शुरू होने वाला और इस महीने में कई त्योहार और जयंती के कारण बैंक को और शेयर मार्केट में छुट्टी होने वाली हैं। बता दे सबसे पहले बैंकों की अगर हम बात करें तो 15 जून से लेकर 18 जून तक कई राज्य में बैंकों में छुट्टी रहने वाली है। अगर आपका भी जरूरी काम बैंक से रिलेटेड है तो जल्दी से जल्दी काम निपटने की कोशिश करें वरना बाद में आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

रिजर्व बैंक द्वारा राज्यों के हिसाब से बैंक छुट्टी की लिस्ट अवश्य चे

आप सभी लोगों को बता दें कि बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है ऐसे में बैंकों की लगातार कई दिनों की छुट्टी के कारण सभी क्योंकि कहीं जरूरी काम अटक जाते हैं इसमें अगर बैंक से जुड़ा को जरूरी काम करना चाहते हैं तो रिजर्व बैंक द्वारा राज्यों के हिसाब से बैंक छुट्टी की लिस्ट अवश्य चेक करें।

16 जून को रविवार पड़ने के कारण देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे

आरबीआई बैंक के अनुसार 15 जून कोआइजोल और भुवनेश्वर में बैंकों में YMA ड़े और राजा क्रांति के कारण बैंक बंद रहेंगे। वही 16 जून को रविवार पड़ने के कारण देश भर के सभी बैंक बंद रहेंगे। 17 जून को बकरीद होने के कारण अगरतला ,अहमदाबाद ,बेलापुर ,भोपाल, बेंगलुरु ,चंडीगढ़ ,भुवनेश्वर ,गुवाहाटी ,चेन्नई ,इंफाल ,हैदराबाद ,जयपुर ,ईटानगर ,कोचीन , नागपुर ,कोलकाता, कोहिमा ,मुंबई ,लखनऊ ,नई दिल्ली ,नागपुर ,पणजी ,पटना ,रायपुर ,शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेगा। वहीँ 18 जून को जम्मू और कश्मीर में बकरीद के कारण बंद रहेगा।

लगातार चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेगा

जैसा कि आप सभी लोगों को पता है कि लगातार चार दिनों के लिए बैंक बंद रहेगा। ऐसे में आप सभी को बता दें कि बैंकों में छुट्टी होने पर नेट बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग जैसी सुविधा चालू रहेगी। इससे आपको कैश विड्रोल में भी दिक्क्तों सामना नहीं करना पड़ेगा। बैंकों के साथ-साथ शेयर मार्केट में लगातार तीन दिन की छुट्टी रहने वाली है। ऐसे 15 जून और 16 जून 2024 को शनिवार और रविवार के कारण छुट्टी रहेगी। वहीं सोमवार को मुस्लिम धर्म के त्यौहार बकरीद होने के कारण NSE और BSE में ट्रेनिंग नहीं होंगे। ऐसे में इसेसेक्टर डेरीवेंटीव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट किसी भी ट्रेंडिंग नहीं होंगे।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *