पटना -पूर्णिया में बन रहा है एक्सप्रेसवे जो 8 घंटे के सफर को करेगा केवल 2 घंटे का ,यहां जाने पूरी खबर

Saroj Kanwar
2 Min Read

मोदी 3.0 की सरकार ने बिहार को कई सौगात दी है । सबसे बड़ी सौगात एक्सप्रेस वे का मिलना है। बिहार में दो नए एक्सप्रेस बनाने का ऐलान किया गया जिसे बोधगया ,राजगीर ,वैशाली और दरभंगा को जोड़ा गया है। इसके अतिरिक्त गंगा नदी पर बक्सर में दो लेन पुल भी बनाया जाएगा जिसका ऐलान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने किया है।

कैसे काफी बेहतर साबित होगा

उन्होंने संसद में कहा है कि 26000 करोड़ रुपए की लागत से बिहार में पटना-पूर्णिया एक्सप्रेस वे ,बक्सर ,भागलपुर एक्सप्रेस वे ,बोधगया ,राजगीर ,वैशाली और दरभंगा को एक्सप्रेस में से जोड़ा जाएगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के आगे बढ़ाने की दिशा में केंद्र का ये पैकेज काफी बेहतर साबित होगा। कैसे काफी बेहतर साबित होगा। हम लोग लगातार केंद्र से मांग कर रहे थे। आज बजट में कई चीजों पर मदद की गई है। इससे बिहार को फायदा होगा।

इस सफर में लोग 9 से 10 घंटे तक का समय लगेगा

बक्सर से भागलपुर के बीच रिवर्स ट्रैक की दूरी 386 किलोमीटर दूर है। इस सफर में लोग 9 से 10 घंटे तक का समय लगेगा। एक्सप्रेस वे समय लगता है एक्सप्रेस-वे निर्माण के बाद इस सफर को महज चार घंटे में ही पूरा किया जा सकेगा। इससे बक्सर ,भोजपुर ,सासाराम ,अरवल ,जहानाबाद ,गया ,औरंगाबाद ,नवादा ,जमुई ,शेखपुरा , बांका , भागलपुर में रहने वालों को भी बहुत लाभ होगा।

पूर्णिया से पटना की 210 किलोमीटर दूरी को यातायात के लिए तैयार किया जाएगा

अब पूर्णिया के लोगों को पटना जाने के लिए बेगूसराय से 307 और अररिया से 381 किलोमीटर की दूरी थी। एक्सप्रेस वे के निर्माण के बाद इस दूरी में कमी देखने को मिलेगी। पूर्णिया से पटना की 210 किलोमीटर दूरी को यातायात के लिए तैयार किया जाएगा और इससे विभिन्न जनपदों का फायदा होगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *