देश में इलेक्ट्रिक गाड़ियों का बाजार बढ़ता ही जा रहा है।वही बहुत से लोग बढ़ते डीजल पेट्रोल की वजह से इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रूख कर रहे है। इतना ही इन पर सरकार की तरफ सब्सिडी मिलती है। इन कारों में सबसे बड़ी परेशानी है इनकी कम रेंज और बार-बार चार्ज करने के लगने वाले घंटो का समय। एक सामान्य इलेक्ट्रिक कार की ड्राइविंग रंगे 300 से 500 किलोमीटर होती है। धीरे-धीरे कम होने लगती है जिससे आप कुछ तरीकों से बढ़ा सकते हैं। यहां जानते हैं इसके बारे में।
एक समान गति चलाएं गाड़ी
अगर आप तेज गति से इलेक्ट्रिक कार को चलाते हैं तो उसकी बैटरी तेजी से खत्म होती है जिसकी वजह से आपको कम रेंज मिल सकता है। इसलिए कोशिश करे की आप गाड़ी को स्थिर और धीमी गति से चलाएं जिससे कार की रेंज बढ़ सके।
टायर में सही एयर प्रेशर
टायर में सही एयर प्रेशर बनने का रखने से एनर्जी खपत कम होती है जिसे कार की रेंज बढ़ती है। इसलिए नियमित रूप से टायर प्रेशर चेक करें वैसे तो आप ज्यादातर कारों में इको मोड होता है जो एनर्जी की खपत को कम करता है और बैटरी की रेंज को बढ़ाते हैं । जब भी कर चलाएं तो इसे ऑन रखें।
कार में न रखे भारी समान
इलेक्ट्रिक कार में अनावश्यक भार ना रखे। हल्की कार की बैटरी की खपत को कम करती है और रेंज को बढ़ाने में मदद करती है। इसलिए कार से गैर जरूरी सामान को हटा दें। इसके साथ एक्सीलेटर ब्रेकिंग धीरे-धीरे करें क्योंकि इन दोनों का इस्तेमाल अचानक करने से बैटरी जल्दी खत्म होती है।
बैटरी का रखे सही ख्याल
कार की बैटरी का नियमित रूप से चेक करवाए बैटरी की सर्विस सही समय पर करवायें। बैटरी का सही रखरखाव करने से उसकीक्षमता बढ़ने के साथ ही लाइफ बढ़ती बैटरी को हमेशा सौ परसेंट चार्ज की जगह सीसी 90% तक चार्ज करें इसके साथ बैटरी को पूरी तरह से डिस्चार्ज होने से बचाए ऐसा करने से बैटरी की लाइफ बढ़ाने के साथ कार की रेंज भी बढ़ती है।