सास और बहु रिश्ता जो थोड़ा रिश्ता बड़ा नाजुक होता है एक तो पहले ही दोनों में बहुत कम बनती है ऊपर से एक छोटा सा भी लड़ाई का बहाना मिल जाए तो घर में म महायुद्ध छिड़ जाता है शादी को कितने भी साल गुजर जाए लेकिन सास बहू में लड़ाई के चांस चांस कभी खत्म या कम नहीं होते हैं। ऐसे में आप कुछ खास चीजों खास चीजों को अपनी सास से छिपाकर लड़ाई की संभावनों को कम कर सकती हैं।
अपनी सास से भूलके भी ना कहे ये बातें
बड़े-बूढ़े लोगों के पास जीवन का ज्यादा अनुभव होता है ऐसे में वे हर छोटी बड़ी बात पर सलाह देते रहते है। आपकी सास भी ऐसा करती होगी अब कई बार आपको सास की दी सलाह पसंद नहीं आती होगी ऐसे में यह बात आपको उनके मुंह पर नहीं बोलनी चाहिए ना ही कोई बहस करनी चाहिए। बस उनकी हाँ में हाँ मिला दे। फिर कोई बहाना बनाकर के अपनी मर्जी के हिसाब से कम कर ले।
हो सकता है ससुराल में आपकी सास की कुछ आदतें बिल्कुल पसंद ना आए। लेकिन इस चीज को लेकर उससे बहस बाजी ना करें। उनकी बुरी आदतों के बारे में मुंह पर सीधा ना बोले उन्हें इनडायरेक्ट तरीके से प्यार से समझाएं ये बेस्ट होगा । अपने पति कोबता दे मां बेटे की बात का इतना बुरा नहीं मानेगी।
कुछ महिलाओं की आदत है कि अपने सभी राज दूसरों के सामने खोल देती है। अपनी सास के सामने ऐसा करने की भूल न करें। फिर यह राज आपसे जुड़ा हो या आपके मायके वालों से। जैसे आपकी पास्ट लाइफ की से जुड़ी चीज। उदाहरण के लिए आपको कोई बॉयफ्रेंड है आपके घर में कोई शर्मनाक वाकया हुआ इसलिए चीज स मौका आने पर आपके खिलाफ उसे कर सकती है हो सकता है आपको सास के साथ समय बिताना इतना अच्छा ना लगता हुआ हो आदि । ये चीजे आपकी सास मौका आने पर यूजकर सकती है।
हो सकता है आपको सास के साथ समय बिताना इतना अच्छा न लगता हो। या आपके ससुराल में मन नहीं लग रहा है आपके मायके की याद आ रही है ऐसे में सास को यह ना बोले कि मुझे आपके साथ या ससुराल में बहुत बेकार लगता है वही मायके की तुलना की भी कभी ससुराल से ना करें इससे रिश्ते और लाइफ दोनोंबिगड़ती है।