भारत में हर महीने लाखों की संख्या में कारो और SUV की बिक्री होती है जिसमें कुछ खास फीचर वाली कारों को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है। ज्यादातर कारों में सनरूफ और पैनारोमिक और रूफ जैसे फीचर को काफी ज्यादा पसंद किया जाता है लेकिन इस पिक्चर के कारण कई तरह के नुकसान होते हैं जिसकी जानकारी हम आपको इस खबर में दे रहे हैं।
केबिन रहता है गर्म
सनरूफ या पैनारोमिक ग्रुप में जिन भी कारो को दिया जाता है। वह अन्य कारों के मुकाबले ज्यादा गर्म रहती है। गर्मियों के दौरान मेटल रूफ होने के कारण तापमान का केबिन में कम असर होता है। लेकिन सनरूफ या पैनारोमिक रूप से सिर्फ का। च का उपयोग किया जाता है इस कारण केबिन का तापमान काफी तेजी से बढ़ जाता है।
बढ़ती है ईंधन की खपत
सनरूफ या पैनारोमिक रूफ वाली कारों में अन्य कारों के मुकाबले ईंधन की खपत भी ज्यादा होती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि इस कार में आने वाली धुप आने वाले करो में तेज धूप पड़ती है और केबिन की तापमान को सामान्य करने के लिए को AC ज्यादा क्षमता से काम करना पड़ता है। जिससे इंजन की खपत हो जाती है।
रखरखाव में होती है मुश्किल
सनरूफ या पैनारोमिक जैसे फीचर को ज्यादातर लोग सिर्फ शुरुआत में उपयोग करते हैं। लेकिन इस तरह के फीचर की कार को ज्यादा रख रखाव की भी जरूरत होती है। ऐसा न करने पर यह कुछ समय के बाद खराब भी हो जाते हैं । इसे ठीक करवाने में समय और पैसे दोनों खर्च करने पड़ते हैं।
कीमत होती है ज्यादा
सामान्य कार के मुकाबले कंपनियों की ओर से इस तरह की फीचर्स को बेस वेरिएंट में नहीं दिया जाता है। कंपनियों सनरूफ या पैनारोमिक रूफ को जयदरतज्यादातर अपर मिड और टॉप वेरिएंट्स में ही ऑफर करती हैं। जिस कारण इस फीचर के साथ कार को खरीदने पर हजारों रुपए ज्यादा देने पड़ते हैं।
सुरक्षा पर होता है खतरा
मेटल रूप के मुकाबले सनरूफ या पैनारोमिक वाली कारों में सुरक्षा पर खतरा ज्यादा होता है। मेटल की रूफ पर अगर कुछ गिर जाए तो अंदर बैठे व्यक्ति सुरक्षितरहता हैं लेकिन अगर सनरूफ या पैनारोमिक वाली कारों के ऊपर कुछ गिर जाए तो कांच टूटने का खतरा बढ़ जाता है और कार में बैठे व्यक्ति को चोट लग सकती है।