धर्मेंद्र शादीशुदा होने के बावजूद हेमा मालिनी के इश्क में बेपनाह डूब गए थे। अपनी ड्रीम गर्ल से शादी गर्ल को लेकर धर्मेंद्र की दीवानगी की हद तक चाहा और सरहद को लांघा लेकिन हेमा मालिनी पहली एक्ट्रेस नहीं है जिसमें धर्मेंद्र ने उनकी जिंदगी में उससे भी पहले से धर्मेंद्र ऐसी अदाकारा पर फिदा हो चुके थे जो फिल्म इंडस्ट्री की सीनियर एक्ट्रेस थी। उन पर धर्मेंद्र का दिल कुछ इस तरह फिदा हुआ था जो उनकी एक झलक देखने के लिए रोज मिलो चला करते थे।
रोज लंबा सफर तय कर धर्मेंद्र टॉकीज पहुंचा करते थे
रोज लंबा सफर तय कर धर्मेंद्र टॉकीज पहुंचा करते थे। अपनी फेवरेट एक्ट्रेस की फिल्में देखा करते थे। धर्मेंद्र जिस एक्ट्रेस की दीवाने थे उनका नाम है सुरैया। सुरैया एक दौर की बेहतरीन एक्ट्रेस में शुमार रही जिनकी खूबसूरती और अदाकारा ने तो फिल्म इंडस्ट्री में लाइम लाइट बटोरी ही है । उनकी सिंगिंग भी खुद हिट रही। साल 1949 में उनकी फिल्म रिलीज हुई जिसका नाम था दिल्लगी। यह फिल्म धर्मेंद्र को इस कदर पसंद आयी की उन्होंने इसे करीब 40 बार देखा। खास बात यह है कि जिस फिल्म से थिएटर लगी थी वह थिएटर उनके घर से कई किलोमीटर दूर था। इसके बावजूद में रोज चलकर थिएटर तक जाय करते थे मूवी दिल्लगी को देखा करते थे।
2012 में उन्हें पद्मभूषण जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है
ये उस समय की बात है जब धर्मेंद्र का फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था। फिल्म रिलीज हुई साल 1949 में ,जबकि धर्मेंद्र का फिल्मी सफर शुरू हुआ था 1966 में , फिल्म फिल्म फूल और पत्थर से। इस फिल्म के बाद धर्मेंद्र फिल्मों पर फिल्में करते चले गए और बड़े स्टार बन गए । साल 2012 में उन्हें पद्मभूषण जैसे सम्मान से भी नवाजा जा चुका है।