Delhi-leads-in-vehicle-theft- दिल्ली में हर दिन चोरी हुई 105 गाड़ियां, 14 मिनट में गायब हो रही एक कार

देशभर में इन दिनों वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में हर 14 मिनट में एक गाड़ी चोरी हो रही है। यह खुलासा डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ रिपोर्ट में हुआ है। 2023 में दिल्ली में कारों की सबसे ज्यादा चोरी हुई।

Swati tanwar
2 Min Read
The man dressed in black with a balaclava on his head trying to break into the car. He uses a screwdriver. Car thief, car theft concept

देशभर में इन दिनों वाहन चोरी के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में हर 14 मिनट में एक गाड़ी चोरी हो रही है। यह खुलासा डिजिटल इंश्योरेंस कंपनी ‘थेफ्ट एंड द सिटी 2024’ रिपोर्ट में हुआ है। 2023 में दिल्ली में कारों की सबसे ज्यादा चोरी हुई।

अन्य शहरों में भी बढ़े मामले

दिल्‍ली के अलावा अन्य प्रमुख शहरों में भी गाडि़यों की चोरी बढ़ी है। चेन्नई में वाहन चोरी की हिस्सेदारी 2022 में 5 प्रतिशत से दोगुनी होकर बीते साल 10.5 प्रतिशत हो गई। बेंगलुरु में वाहन चोरी के मामले 9 प्रतिशत से बढ़कर 10.2 प्रतिशत हो गए।

इन कंपनियों की गाड़ियों पर चोरों की बुरी नजर

चोरी हुई सभी कारों में से 47 फीसदी मारुति सुजुकी की गाड़ियां हैं। इन गाड़ियों की सबसे ज्‍यादा मांग होती है। रिपोर्ट में पता चला कि दिल्ली एनसीआर में मारुति वैगनआर और मारुति स्विफ्ट सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कारें हैं। इसके बाद हुंडई क्रेटा, हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति स्विफ्ट और डिजायर हैं।

alsoreadhttps://bollywoodremind.com/ultraviolette-supernova-fast-chargers-reduced-charging-time-to-60-minutes/

चोर ऐसे चुरा रहे हैं गाड़ियां

आजकल कारों में बिना चाबी वाली एंट्री जैसी बेहतर सुरक्षा सुविधाएं मिल रही हैं। इनमें विंडशील्ड में लगे बारकोड से काम होता है। ऐसी गाडि़यों को चुराने के लिए चोर बारकोड को स्कैन करते हैं और कारों को अनलॉक करने के लिए कोड को ऑफशोर साझा करते हैं। इस कोड को हैक करने के बाद उन्हें गाड़ी का एक्सेस मिल जाता है और वो आसानी से इंजन स्टार्ट कर गाड़ी चुरा लेते हैं।

TAGGED: , ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *