आज के समय में हर कोई व्यक्ति सुरक्षित निवेश की तलाश करता है जहां उसके पैसा सुरक्षित भी रहे साथ में उसे अधिक रिटर्न भी मिल जाए भारत में ऐसी कई प्राइवेट सेक्टर की बैंक और सरकारी बैंक है जो अपने ग्राहकों को निवेश का शानदार रिटर्न देती है। आज के टाइम में रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश करना एकदम फायदेमंद होता है।
RD Interest Rates
अगर आप भी हर महीने निवेश करना पसंद करते हैं तो आपके लिए बेहतरीन डिपॉजिट सबसे बेस्ट होगा। कई ऐसी बैंक का जिसमें आप अपनी RD की ब्याज दर में इजाफा किया है इसमें कई सरकारी बैंक और प्राइवेट बैंक है। आज हम आपको एचडीएफसी बैंक , एसबीआई , ,आईसीआईसीआई बैंक ,पीएनबी ,येस बैंक की तरफ से RD में दिया जाने वाले ब्याज दर के बारे में बताने जा रहे हैं।
HDFC बैंक
अगर आप भी बेहतरीन डिपॉजिट स्कीम में निवेश करने की सोच रहे हैं तो आपको बता दे प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक एचडीएफसी बैंक भी अपने ग्राहकों के लिए शानदार RD स्कीम चला रही है। इस बैंक ने अपनी 27 महीने और 37 महीने वाली अवधि की ब्याज दर में संशोधन किया है इस अवधि पर यह बैंक अपने सामान्य नागरिक को 7 पॉइंट 15% का ब्याज दे रही है। वहीं वरिष्ठ नागरिकों को 7.65% की ब्याज देती है। इस बैंक में 39 महीने , 48 महीने और 60 महीने औरवाली अवधि की आरडी में सामान्य नागरिक को 7.20% और वरिष्ठ नागरिक को 7.70% का ब्याज दिया जा रहा है।
एसबीआई आरडी इंटरेस्ट रेट
अगर आप किसी सरकारी बैंक की रेकरिंग डिपॉजिट स्कीम में निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए भारत की सबसे सर्वश्रेष्ठ बैंक स्टेट बैंक आफ इंडिया सबसे बेस्ट ऑप्शन होगी। इस बैंक में 1 साल से लेकर 10 साल की अवधि वाली RD पर 6 पॉइंट 80 परसेंट से लेकर 7% का ब्याज दिया जा रहा है। इस बैंक की RD में आप कम से कम ₹100 से शुरू कर सकते हैं और अधिकतम निवेश की कोई सीमा तयनहीं है।
ICICI Bank RD Interest रेट्स
आईसीआईसी बैंक भी प्राइवेट सेक्टर की सबसे बड़ी बैंक है जो अपने ग्राहकों के लिए तरह-तरह की शानदार स्कीम निवेश के लिए लाती रहती है। इस बैंक में रेकरिंग डिपाजिट में आम नागरिक को 6 महीने से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 4.75% से 7.20% का ब्याज ऑफर किया जा रहा है वही वरिष्ठ नागरिक को 5.25% से 7.75% के बीच ब्याज दरें ऑफर करता है।