रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में जीत के बाद युवा खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की। रोहित शर्मा ने कहा कि इस टीम में कई खिलाड़ी हैं, जिनमें खेलने की भूख है। रोहित ने कहा- ‘बतौर टीम हम ऐसे ही खिलाड़ियों को मौका देंगे जिनमें भूख है। जिन खिलाड़ियों में भूख नहीं है, उन्हें आगे मौका नहीं मिलेगा’।
रोहित शर्मा ने कहा कि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो पहली बार टेस्ट मैच खेल रहे हैं, लेकिन उन्होंने जरूरत के मुताबिक खुद को ढाला है। इनमें से कई खिलाड़ी अभी युवा हैं। आप इन्हें अगले 5-10 साल तक लगातार खेलते देखेंगे।
रोहित का इशारा यशस्वी-जुरेल की ओर
रोहित का इशारा यशस्वी जायसवाल और ध्रुव जुरेल की ओर था। यशस्वी जायसवाल अभी सिर्फ 22 साल के हैं और टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। दूसरी ओर 23 साल के ध्रुव जुरेल ने अपने दूसरे ही टेस्ट में प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीतकर बता दिया है कि वे लंबी रेस के खिलाड़ी हैं।
alsoreadhttp://Ishan Kishan – ईशान किशन ने दिए लौटने के संकेत, इस टीम के लिए खेलते हुए आ सकते हैं नजर
रजत पाटीदार की ओर भी किया इशारा
जब रोहित शर्मा ने कहा कि टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए मौके भुनाने होंगे, तो उनका इशारा रजत पाटीदार की ओर था। मध्य प्रदेश के रजत पाटीदार ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में डेब्यू किया है। वे लगातार 3 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, लेकिन 6 पारियों में रजत ने सिर्फ 63 रन ही दर्ज किये हैं।