सूर्य कुमार यादव के कैच को लेकर रोहित का बयान ,बोले कैच फंस गया नहीं तो में तुझे फंसा देता ,यहां देखे वायरल वीडियो

Saroj Kanwar
2 Min Read
Axar Patel (L), Suryakumar Yadav (R) and Rohit Sharma (C) of India celebrate the dismissal of Jos Buttler of England during the ICC men's Twenty20 World Cup 2024 semi-final cricket match between India and England at Providence Stadium in Georgetown, Guyana, on June 27, 2024. (Photo by Randy Brooks / AFP)

भारतीय टीम को T20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने वाले स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा ने सूर्यकुमार यादव की हैरतअंगेज कैच पर मजाकिया बयान दिया। दरअसल फाइनल मुकाबले की टीम को आखिरी ओवर में जीत के लिए 16 रन की दरकार थी। विपक्षी टीम की तरफ से जब तक मैदान में डेविड मिलर काबिज थे।तब तक टीम इंडिया की जीत आसान नजर नहीं आ रही थी। लेकिन उन्होंने बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया नतीजा यह रहा की गेंद करीब सीमा रेखा को पार करती हुयी नजर आ रही थी। लेकिन यहां तैनात सूर्यकुमार यादव ने जबरदस्त छलांग लगाते हुए कैच पकड़कर सबको हैरान कर दिया।

सूर्य का यही कैच टीम इंडिया की जीत के लिए योगदान साबित हुआ

सूर्य का यही कैच टीम इंडिया की जीत के लिए योगदान साबित हुआ। अब जब टीम इंडिया ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा चुकी है तो रोहित शर्मा ने उनकी बेहतरीन कैच पर बड़ा बयान दिया। महाराष्ट्र के चीफ मिनिस्टर एकनाथ शिंदे के साथ एक खास मुलाकात के दौरान उन्होंने कहा मजाकिया अंदाज में बात करते हुए सूर्य ने गेंद पकड़ने के बाद मुझसे कहा कि गेंद उनके हाथ में आ गयी। शुक्र है कि ऐसा हुआ ,नहीं तो मैं उन्हें बाहर बैठा दे देता। इसके बाद वहां उपस्थित हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाता है।

महाराष्ट्र में रहने का मुझे गर्व है

आपको बता दें कि एकनाथ शिंदे के साथ हुई खास मुलाकात में रोहित शर्मा के अलावा सूर्यकुमार यादव , शुभम दुबे और यशस्वी जयसवाल जैसे सितारे भी थे। खास दुबे ने ने कहा कि ,आपने हमें यहां बुलाया , यहां आकर हमें अच्छा लग रहा है। महाराष्ट्र में रहने का मुझे गर्व है , जय महाराष्ट्र।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *