CA बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद गर्लफ्रेंड से अब तक हुआ सार खर्चा माँगा ब्याज समेत ,भेज दी लम्बी एक्सल शीट

Saroj Kanwar
4 Min Read

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ब्रेकअप पोस्ट जमकर वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स जमकर मौज ले रहे है. ज्यादातर ब्रेकअप के बाद दुख-दर्द भरे मैसेज के साथ के साथ गिफ्ट का भी हिसाब किताब होता लेकिन कई बार ब्रेकअप के बाद लोग एक दूसरे पर जमकर गुस्सा उतारते हैं और अपना दर्द हल्का करने की कोशिश करते हैं। इंटरनेट पर ऐसे कपल्स की गई पोस्ट अक्सर हवा की तरह वायरल होते हैं जिस पर यूजर से चटकारे लेते नजर आते हैं।जिसे से देखकर आप भी आसानी से माथा पकड़ लेंगे।

कैब, मूवी और कॉपी जैसे खाने की अन्य चीजों के साथ ही कई तरह के खर्चों के बारे में बताया गया

इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहे इस पोस्ट को देखकर आप भी समझ ही जाएंगे कि अभी ब्रेकअप बाकी ब्रेकअप से थोड़ा अलग-अलग है। दरअसल सीए बॉयफ्रेंड ने ब्रेकअप के बाद खर्च पैसों की लिस्ट अपनी गर्लफ्रेंड को भेज दी जो इन दोनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पोस्ट में देखा जा सकता है कि यह बॉयफ्रेंड ने 7 महीने की रिलेशनशिप में हुए हर महीने की खर्च की लंबी लिस्ट तैयार की। इस लिस्ट में कैब, मूवी और कॉपी जैसे खाने की अन्य चीजों के साथ ही कई तरह के खर्चों के बारे में बताया गया।

बॉयफ्रेंड ने इन सभी खर्चों पर 18% जीएसटी भी लगाया है

मजे की बात यह है की बॉयफ्रेंड ने इन सभी खर्चों पर 18% जीएसटी भी लगाया है। वही गर्ल फ्रेंड के पोस्ट के स्क्रीनशॉट में लिखा है , सीए में सी का मतलब होता है, चिंदी चोर। मेरी रूममेट ने एक बार फिर आदित्य नाम के CA को डेट किया था और जब उनका ब्रेकअप हुआ तो उन्होंने अपने सभी खर्चों के साथ एक्सेल शीट भेजी जिसमें 18% टैक्स के साथ उनके जन्मदिन के उपहार भी शामिल थे। लड़के ने खर्च किए हर पैसे का हिसाब लगा रखा था।

पोस्ट में लिखा ,यह सब कुछ ठीक था लेकिन दोस्त इस बात से नफरत करती थी कि वह लड़का उन दोनों के बीच खर्च कैसे मेंटेन कर रहा था। वह बिल तो स्प्लिट करवाता ही था उसको गिफ्ट भी COD पर भेजता था। पोस्ट में देखा जा सकता है ,गर्लफ्रेंड पर कुल हुए खर्चों का बिल 60635.48 खर्च दिखाया गया। इसके साथ पैसे देने के लिए की बात कही गई। इसके साथ ही पैसों की क़िस्त भेजने का ऑप्शन भी दिगया है या हालांकि यह भी साफ कर दिया है की ईएमआई पर हर महीने 4% की ब्याज दर से ब्याज लगेगा । इस पोस्ट को अब तक 11 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। पोस्ट देख चुके एक यूजर ने लिखा ,’और इस पैसों को वो दूसरी गर्लफ्रेंड पर इनवेस्ट करेगा, फिर उससे भी मांगेगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *