BSNL कर रहा है शानदार कमबैक ,इन शहरों में 4G नेटवर्क का काम गोली की तेजी

Saroj Kanwar
3 Min Read

वर्तमान में बीएसएनल काफी चर्चा में दिखाई दे रहा है। जिओ ,एयरटेल वोडाफोन आइडिया टेलीकॉम प्राइवेट कंपनी का रिचार्ज प्लान 3 जुलाई से महंगा होने के बाद से लगातार लोग अपने सिम को बीएसएनल इंपोर्ट करवा रहे हैं या नई सिम ले रहे हैं। किसी भी चीज जियो अपने कहीं शहरो में 4G दनादन नेटवर्क देने के लिए टावर जोड़-तोड़ से लगाया जा रहा है। 10 नए शहर में बीएसएनल का 4G नेटवर्क दनादन चल रहा है तो चलिए जानते हैं किन-किन शहरों में लगाया गया है वॉर आपके शहरों में कब लगेगा ।

बीएसएनएल की 4G सेवा सबसे पहले तमिलनाडु में शुरू की गई थी

बीएसएनएल की 4G सेवा सबसे पहले तमिलनाडु में शुरू की गई थी । इसके साथ ही बीएसएनल का पंजाब ,हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश में अभी तक 6000 टावर लगाए जा चुके है। पिछले एक सप्ताह में 2000 टावर लगाए जा चुके हैं। अभी तक 14000 से ज्यादा टावर लगाए गए हैं। दरअसल बीएसएनल जोर जोर से अपने टावर लगाने में लगा रहा है और बताया जा रहा है कि बीएसएनएल इस महीने की अंतिम तक सभी शहरों में 4G नेटवर्क तक पहुंच जाएगी।

पूरे देश में 1.2 लाख टावर 4G लगाए जाएंगे

बीएसएनएल के द्वारा कहा गया है कि पूरे देश में 1.2 लाख टावर 4G लगाए जाएंगे। इसके बाद से पूरे शहर गांव में 4G नेटवर्क की सुविधा मिलेगी। आप सभी को बता दे बीएसएनल अभी तक 12000 से ज्यादा टावर 4G का लगाया जा चुका है। पंजाब , हरियाणा ,हिमाचल प्रदेश ,उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश में लगाए जाएंगे और बिहार ,झारखंड ,मुंबई,चेन्नई ,तमिलनाडु ,गुजरात में में भी इस पर काम शुरू कर दिया गया है।

बीएसएनएल 4G टावर लगाने में कंपनी जुड़ी हुई है

तेज रफ्तार से बीएसएनएल 4G टावर लगाने में कंपनी जुड़ी हुई है। कंपनी का ऐलान है किस महीने के आखिर तकहर हाल में सभी शहरों में टॉवर लग जाएगा। 12000 से टावर कुछ दिन पहले लगाए जा चुके हैं। अभी 12000 से ज्यादा पर कर चुका है। पहाड़ी इलाको में 4G नेटवर्क के लिए जोड़ -तोड़ से काम चल रही है। बीएसएनएल की माने तो 2024 तक पूरे देश में 4G टावर लगाना और समय रखा गया। अभी तक कुल 12000 से ज्यादा और लगाया जा चूका है।

पिछले एक सप्ताह में 1000 से ज्यादा 4G टावर लगाए गए हैं जिस तरह से तेजी से सब अपने सिम बीएसएनल पोर्ट करवा रहे हैं क्योंकि इसका प्लान बेहद सस्ता के साथ टावर मिलना शुरू हो गया है ।

TAGGED: ,
Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *